खबर लहरिया Blog दिल्ली में रविदास मंदिर गिराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दिल्ली में रविदास मंदिर गिराने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

पुलिस ने भीम आर्मी के दलित नेता  चंद्रशेखर   को 50 लोगों के साथ दिल्ली के तुगलकाबाद से हिरासत में ले लिया है I  10 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के जनादेश के अनुसार डी.डी.ए (दिल्ली विकास प्राधिकरण) ने रविदास मंदिर को गिराया थाI  डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि मंदिर वन भूमि पर बनाया गया था इस लिए गिराया गया है। विध्वंस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए हजारों प्रदर्शनकारी 21 अगस्त दोपहर को  रामलीला मैदान में एकत्रित हुए थे और ये प्रदर्शन हिंसक हुआ था I

पुलिस उपायुक्त बिस्वाल ने कहा, “हमने   चंद्रशेखर  को हिरासत में ले लिया है और उनके खिलाफ दंगा करने की ऍफ़.आई.आर दर्ज कर रहे हैं।” पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन से एक पिस्तौल मिला और जिसकी वे जांच कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों ने रामलीला मैदान से तुगलकाबाद तक तोड़फोड़ की और मध्य और दक्षिण दिल्ली में यातायात को रोक दिया। जैसे ही लाठियां बरसाने वाले पुरुष जहापना वन क्षेत्र में पहुँचे (जहाँ मंदिर था) . जहाँ पर वो   सुरक्षा  में तैनात पुलिस से भीड़ गए I

विरोध प्रदर्शन जल्द ही हिंसक हो गया, कारों और मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई.  अधिकांश प्रदर्शनकारी पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से आए थे।  आम आदमी पार्टी के नेता  मंत्री राजेंद्र पाल गौतम भी दोपहर में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे, और मांग की थी कि केंद्र उसी स्थान पर मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए डीडीए को आदेश दे।