खबर लहरिया ताजा खबरें क्यों हो गई इंसानों की जान इतनी सस्ती?

क्यों हो गई इंसानों की जान इतनी सस्ती?

जिला वाराणसी में बजरडीहा मुहल्ला जो की मुस्लिम  कहां बहुमूल्य क्षेत्र है जिसको लेकर 20 /12/ 2019 को नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान बजरडिहा  में लाठी चार्ज हो गया था जिस भगदड़ में एक 8 साल का बच्चा मरने की सूचना सामने आए जिसमें की हजारों संख्या में सड़क पर भीड उतरी उसी दौरान मजदूरी करने वाला पिता वकील अहमद का बेटा घर घर पर खैल रहा था तभी सोर ओर सडक पर हंगामा देखने पहुचा तभी प्रसासन की तरफ से लाठी चार्ज हो गया है

उसी भीड का हिंसा बन गया शहीर अहमद जिसकी उम्र 8 वर्ष थी जिसे लेकर पिता ओर दादी के आखें नम हो गया पिता वकील का कहना है देर शाम जब खाना के लिए बैठे बचें तब शहीर अहमद बेटा नही दिखा तब उसकी खोज में लगे तो पता चला कि कबीर चौरा अस्पताल में रखा गया है वही पर घायल लोग भी थे बढी मुश्किल से बेटे की पहचान हो पाई उसे लाकर दफनाया गया बहुत दिन बीत गया पर कोई भी अधिकारी सुध जानने की कोशिश नही किया उस बीड में किसके खिलाफ एफयार दर्ज कराते इस लिए बेटे के खौने के गम में चुप बैठ गया। लखनऊ- CAA के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज 

वही नसीम अहमद के गिरफ्तारी के बाद सदमे में दहसे पिता शमीम अहमद की मौत हो गया जब की उस दगे उस भीड़ का हिस्सा भी नही था नसीम अहमद पिता 60 वर्ष का था पिता का बोझ शमीम का बडा बेटा उठा रहा था लेकिन प्रसासन ने उस के घर में घुस कर तोड़ फोड़ कर दिया घर के खर्च सभालने वाला बेटा नसीम को गिरफ्तार कर लिया जिसे चार बेटी दो छोटे बेटे का बोझ नही ढो सका सदमे में मौत चाचा अब्दुल खलीफ जो की इस समय घर का देख भाल कर रहा है ओर नसीम को छुडाने के लिए कोट का चक्कर लगा रहा  हैं पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुई डरे सहमे लोग अपने बचो को बचाने में लगे हैं आज भी वह मुहल्ला खौफ में है।