खबर लहरिया Blog ‘किसान आईडी’ के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | Farmer ID

‘किसान आईडी’ के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया | Farmer ID

किसान की पहचान मिलने पर ही किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा पाएंगे। इसके लिए उन्हें ‘किसान पहचान पत्र’ यानी ‘किसान आईडी’ बनवानी होगी। केंद्र सरकार की मानें तो जिन नए आवेदकों को योजना का लाभ चाहिए, उन्हें इसके लिए आईडी बनवाना ज़रूरी है।

process-to-apply-for-farmer-id

                                                                                                                                                                   सांकेतिक तस्वीर

किसान आईडी के लिए आवेदन प्रक्रिया इस तरह से है –

– एग्रीस्टैक प्लेटफार्म के यूपी फार्मर रजिस्ट्री पोर्टल upfr.agristack.gov.in/farmer-registry-up/ पर जाएं। 

– अब दाईं ओर जहां ऑफिसियल लिखा है, उसकी जगह ‘फार्मर’ (farmer) विकल्प चुनें। 

– अगर आप पहली बार इस वेबसाइट पर आ रहे हैं तो आप अपना नया अकाउंट बनाये।  

– नया अकाउंट बनाने के लिए आप आधार ई-केवाईसी ( eKYC) करें। इसके बाद पुष्टिकरण के लिए आधार लिंक मोबाईल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी भरकर सबमिट का बटन दबाएं। 

– केवाईसी पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर ‘डेमोग्राफिक डिटेल’ (Demographic Details) यानी ‘जनसांख्यिकीय जानकारी’ दिखाई देगी। 

– पूछी गई जानकारी को सही से पुष्टि करके भरें। 

– इसके बाद नीचे की ओर एग्री स्टैक प्लेटफार्म से मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहा जाएगा। 

– आप चाहें तो यहां आधार लिंक मोबाइल नंबर ही भर सकते हैं। पुष्टि के लिए दोबारा ओटीपी आएगा, उसे भरें। 

यह भी पढ़ें – ‘किसान आईडी’ होने पर ही मिलेगा पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ, जानें आवेदन व सभी जानकारी 

– यह ध्यान रखें कि इस प्लेटफार्म प्लेटफार्म पर एक अकाउंट से एक ही मोबाइल नंबर लिंक हो सकता है। अगर आप किसी दूसरे अकाउंट के लिए पहले इस्तेमाल हो चुके मोबाइल नंबर को एग्रीस्टैक प्लेटफार्म पर दोबारा लिंक करने की कोशिश करते हैं, तो वह नहीं हो सकता। 

– अब आपको पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। 

– यहां आप अल्फाबेट/अक्षर (A,a), डिजिट/नंबर (123) और स्पेशल कैरेक्टर जैसे @, # के मिश्रण के साथ पासवर्ड बना सकते हैं। 

– अब एग्रीस्टैक प्लेटफार्म लिंक मोबाइल नंबर और पासवर्ड या ओटीपी का विकल्प चुनकर कैप्चा कोड भरें। इसके बाद लॉगइन करें। 

– फार्मर रजिस्ट्रेशन/ किसान रजिस्ट्रेशन के लिए स्क्रीन पर नजर आ रहे ‘रजिस्टर एज फार्मर’ बटन पर क्लिक करें। 

– आपसे मोबाइल नंबर बदलने के लिए पूछा जाएगा। आप यह हां और ना बटन का चयन कर सकते हैं। 

– अब आप ‘संपर्क जानकारी’ में किसान का ईमेल आईडी भरकर पुष्टि कर लें। इसके लिए आपके इमेल आईडी पर ओटीपी आएगा। यह एक विकल्प है, जिसे आप चाहें तो छोड़ भी सकते हैं। 

– आगे अपना नाम, पिता का नाम अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषा में चेक कर लें। आप जिस भी वर्ग से संबंध रखते हैं उसे चुनें। 

– पता भी दोनों भाषाओं में चेक कर लें। अगर आपको घर के पते में कोई बदलाव करना है तो नीचे चेक बॉक्स (Insert latest residential details) पर क्लिक करके अपने पते को अपडेट करें। 

– आगे Land Ownership Details/भूमि मालिकाना अधिकारी की जानकारी में owner/मालिक को चुनें। 

– व्यवसायिक जानकारी/ Occupation Details में कृषि व भूमि स्वामी किसान (Agriculture & Land owning Farmer) दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करें। 

– अब Land Details – Owned Land/ भूमि विवरण – स्वामित्व वाली भूमि विकल्प में जमीन की जानकारी डालने के लिए Fetch Land Details पर क्लिक करें। 

– अब अपने जिले, तहसील और गांव का नाम चुनें। इसके बाद Survey Number/ सर्वे संख्या बॉक्स में अपनी जमीन का गाटा या खसरा नंबर भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

– यह करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया बॉक्स आएगा जिसमें Owner and Identifier/ स्वामी और पहचानकर्ता के नामों की सूची खुलेगी। 

– इसमें से अपना नाम चुनें। अब स्क्रीन पर नीचे की ओर खुले बॉक्स में अपने सभी जमीन की जानकारी की पुष्टि करने के लिए Verify All Land/ सभी भूमि का सत्यापन करें बटन पर क्लिक करें। 

– नीचे Social Registry Details/ सामाजिक रजिस्ट्री विवरण में राशन कार्ड की जानकारी या फैमिली आईडी भरें। 

– डिपार्टमेंट अप्रूवल/ विभागीय अनुमोदन के लिए रेवेन्यू को चुनें। नीचे चेक बॉक्स में क्लिक करके अपनी सहमति दें और सुरक्षित बटन पर क्लिक करें। 

– अब Proceed eSign/ आगे बढ़ाएं बटन पर क्लिक करें। eSign/ई-साइन करने के लिए अपना आधार नंबर भरें। आधार लिंक नंबर पर ओटीपी आएगा। ओटीपी भरकर आखिरी में सबमिट बटन पर क्लिक करें। 

– ऐसा करते ही फार्मर आईडी प्राप्त करने के लिए आपकी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। आपको एक फार्मर एनरोलमेंट नंबर जारी होगा। 

– आप एनरोलमेंट नंबर की मदद से फैमिली आईडी जनरेट होने का स्टेटस चेक सकते हैं। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *