कोरोना महामारी में दैनिक इस्तेमाल की जाने वाली बहुत-सी चीज़ों के दाम बढ़ा दिए गए हैं। जानिए किन चीज़ों के बढ़े हैं दाम।
एक तरफ तो कोरोना संकट की वजह से लोगों का कारोबार, नौकरी, धंधा, बाजार ठप पड़ा है तो दूसरी तरफ अब महंगाई ने लोगों की जेब जला रखी है. आम आदमी को महंगाई के वायरस ने ऐसा डसा है, जिसका कुछ इलाज मिलता नजर नहीं रहा हैl एक तो लॉकडाउन में लोगों की कमाई घट गई है, ऊपर से हर दूसरे दिन बढ़ती महंगाई ने जीना मुश्किल कर दिया है।
अभी के हालात ये हैं कि हर किसी को दाल-रोटी की चिंता सताने लगी हैl खाने के तेल से लेकर दाल, सब्जियां, गैस सिलेंडर, दूध जैसी बुनियादी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैंl और आम जनता महंगाई की मार से कराह रही हैl एक तो कोरोना वायरस और दूसरा वायरस है बढ़ती महंगाई का, जो पिछले डेढ़ साल से लोगों पर कहर बरपा रहा हैl
अमूल दूध भी हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम
अमूल दूध जिसकी कीमत 56 रूपये लीटर थी एक जुलाई से 58 रूपये लीटर हो गया है मतलब अमूल दूध में 2 रूपये प्रति लीटर की दर से बढ़ोत्तरी की गई हैl सोचने की बात है कि एक तो दूध पीना हर किसी के बस की बात नहीं है इस महंगाई में, और दूसरे हर महीने दाम बढ़ाकर लोगों की पहुँच से दूर किया जा रहा हैl अगर हम गाँव की बात करें तो लोगों के पास गाय, भैंस बकरी होती है जिसका दूध मिल जाता है लेकिन शहरों में घर का दूध नहीं होता जो खरीदना लोगों की मज़बूरी होती हैl पैकेट में बंद दूध लोग खरीदते भी हैं तो इस महंगाई में वह भी लोगों की पहुँच से दूर होता जा रहा हैl
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी आया उछाल
पेट्रोल-डीजल के दामों में लगभग हर दिन ही बढ़ोत्तरी की खबर सुनने को मिलती हैl दिल्ली में 29 जून पेट्रोल 35 पैसे महंगा हो गयाl वहीं, डीजल की कीमतों में 28 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया l कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम 100 रूपये प्रति लीटर से भी ऊपर बिक रहे हैंl
उचित दाम न मिलने से बेहाल हैं अन्नदाता
कोरोना वायरस और उससे लगने वाले लॉकडाउन की वजह से इस साल अनाज और सब्जी उगाने वाले किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाया है जिससे किसानों की सब्जियां मंडियों में नहीं पहुंच पाईl जिस वजह से सैकड़ों क्विंटल सब्जियां खेत-खललिहानों में सड़ गईl और किसानों को अपनी सब्जियों को सड़कों पर फेंकना पड़ा और जरुरतमंदों तक नहीं पहुँच पाई और पहुंच भी रहा है तो दोगुने-तीगुने दाम पर।
विडियो से जुड़ी स्टोरी यहां देखें:-
भले ही किसानों के टमाटर 2 रुपए प्रति किलो भी नहीं बिके हों लेकिन बाजार में टमाटर की कीमत 40 रुपए प्रति किलो है l हमने बुंदेलखंड से सब्जियों के दाम पता किये जो इस प्रकार हैl
सब्जियों के नाम- | सब्जियों का मूल्य |
लौकी | 20 रूपये प्रति किलो |
टमाटर | 40 रूपये प्रति किलो |
परवल | 60 रूपये प्रति किलो |
बैगन | 40 रूपये प्रति किलो |
परसोडा | 50 रुपया पाव |
भिंडी | 40 रूपये प्रति किलो |
नेनुआ | 30 रूपये प्रति किलो |
खीरा | 50 रूपये प्रति किलो |
आलू | 40 रूपये प्रति किलो |
शिमला मिर्च | 20 रुपया पाव |
कद्दू | 40 रूपये प्रति किलो |
प्याज | 40 रूपये प्रति किलो |
करेला | 15 रुपया पाव |
गोभी | 100 रूपये प्रति किलो |
किचन में भी लगा महंगाई का तड़का
पेट्रोल डीजल और सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी के बाद गैस के दाम में भी बढ़ोत्तरी हो गई है l ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में बढ़ोत्तरी कर दिया हैl अब आपको जुलाई महीने से प्रति सिलेंडर पर 25.50 रुपये ज्यादा देने होंगेl राजधानी दिल्ली में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 14.2 रुपया किलोग्राम की दर से बढोतरी हुई है अब 809 रुपये से बढ़कर 834.50 रुपये हो गए हैंl वहीँ अयोध्या और लखनऊ में गैस के दाम 872 रुपया है l इसी तरह, देश के अलग-अलग शहरों में आज से नई कीमत लागू हो गई हैl
अयोध्या जिले में राशन के दाम इस प्रकार हैं:-
अरहर की दाल | 105 रुपया किलो |
अरहर की दाल छिलके वाली | 85 रुपया किलो |
मटर की दाल | 65 रुपया किलो |
मसूर की दाल | 100 रुपया किलो |
चावल | 35 से 50 रुपया किलो |
सरसों का तेल | 170 रुपया लीटर |
मूंग की दाल | 140 रुपया किलो |
चना | 65 रुपया किलो |
तो देखा आपने जब भी महंगाई को लेकर आवाज उठती है तो सरकार तरह-तरह दलीलें पेश करती है lदाम बढाने की वजह कुछ भी हो सकती है लेकिन हकीकत यही है कोरोना काल में लाखों युवाओं के रोजगार छिन चुके हैंl लॉकडाउन की वजह से काम धंधा ठप पड़ा हैl ऐसे वक्त में महंगाई की मार लोगों को और भी ज्यादा पीड़ा देने वाली हैl सरकार को ऐसे समय पर जरुर कुछ न कुछ हल महंगाई को लेकर निकालना चाहिए।
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।