जिला वाराणासी ब्लॉक चिरईगाव मुस्ताफाबाद चादपुर गाँव की रहने वाला सोनू यादव के पत्नी जिसकी उम्र 22 परिजनों का आरोप है की डाक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हो गई महिला गारवती थी ऑपरेशन होते समय पुलिस ने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ लिखा मुकदमा
एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत 16 /9/2019 की भोर में लगभग 3:00 हो गई परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया पुलिस ने पांच डॉक्टरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मृतक महिला पूजा यादव 22 के पति सोनू यादव ने बताया कि पूजा का प्रसव जल्हूपुर स्थित डॉ ओ पी यादव व सुनीता यादव के यहाँ हुआ था। इनलोगों ने ब्लड जांच कराए बिना ही 10 सितंबर को ऑपरेशन कर बच्चा पैदा करा दिया। ब्लड रिपोर्ट आने पर बल्ड केवल छह पॉइंट था अगले दिन दोपहर में ब्लड लाने को कहा शाम तक ब्लड उपलब्ध हुआ। इसके बाद चढ़ाया गया चार दिन तक उपचार करने के बाद हालत सीरियस होने पर खुद डॉक्टर साहब आशापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि समूचित इलाज के अभाव में पूजा की मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन मरीज के परिजनों को बिना जानकारी दिये डॉक्टर लोग कबीर चौरा स्थित मडलीय अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इसके बाद शव को चुपके से आशापुर स्थित अस्पताल में रख दिया और डेढ़ लाख रुपये की मांग करने लगे पुलिस ने पति सोनू यादव की तहरीर पर डॉ ओ पी यादव डॉ सुनीता यादव डॉ राहुल शुक्ला महेश तिवारी व जितेंद्र मिश्रा के खिलाफ मुकदमा लिखकर मामले छानबीन में जुट गई पूजा की शादी 2018 में हुई थी