खबर लहरिया जिला प्रयागराज: जसरा रेलवे फाटक पर जाम में दम तोड़ रहे मरीज

प्रयागराज: जसरा रेलवे फाटक पर जाम में दम तोड़ रहे मरीज

आखिर कब होगी ओबरब्रिज की आस कब पूरी जिला प्रयागराज ब्लाक जसरा रेलवे क्रॉसिंग मैं जामललितपुर: बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या लगता है ओवरब्रिज बनने का मांग कर रहे हैं रेलवे का डबल लाइन है 15:15 मिनट में ट्रेन निकलती रहती है

इस कारण से पांच 5 किलोमीटर दूरी पर जाम लगा रहता है एक-एक घंटा जाम रहता है जैसे प्रयागराज में हॉस्पिटल में है लोग दवा करवा ले जाते हैं मरीज को उनकी दम क्लासिक में टूट जाती है प्रसिद्ध खुलने के कारण इस तरह से लंबा जाम होता है आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं  

इस तरह की स्थिति है कई बार लोग यहां के अधिकारियों को लिखित या मौखिक दिए पर अभी तक यहां ओवरब्रिज नहीं बन रहा है ओवर ब्रिज बन जाए तो इस तरह के जवाब में लगेगा जो आए दिन एक्सीडेंट या जाम में वारिस कदम टूटता है इस तरह के हादसा ना हो लोगों का कहना है कि यह ओवरब्रिज जाए तो हम लोग को आराम हो जाए

क्योंकि हर 15 मिनट में रेलवे क्रॉसिंग बंद होता है बच्चे स्कूल जाते हैं तू क्रॉसिंग बंद हो जाने के कारण पेपर देने के लिए लेट हो जाता है क्योंकि वह निकल नहीं पाते हैं किसी के पास साइकिल होती है किसी के पास गाड़ी होती है इस समय तो वोट का पेपर भी चल रहा है बच्चों को बहुत परेशानी होती है कभी-कभी उनका पेपर छूट जाता है इस तरह की रेलवे क्रॉसिंग की स्थिति बनी हुई है

रेलवे क्रॉसिंग में ओवर ब्रिज बन जाए तो समस्या दूर हो जाए अधिकारियों को लिखित देते हैं सिर्फ आश्वासन मिलता है आश्वासन के बाद कुछ नहीं होता है डिलीवरी वाली महिलाओं का भी मौत हो जाती है इसे क्रॉसिंग में कभी-कभी एक घंटा से ज्यादा जाम होता है

इस तरह की स्थिति है यह की जिला प्रयागराज रेलवे विभाग के एडीअरम नीनामूल हक का कहना है जसरा ओबरब्रज बनने की बात चल रही है अभी हम लोग रेल मंत्री से बात रखा गया है जैसे ही पास होगा जल्द से बनवा दिया जायेगा