खबर लहरिया ताजा खबरें ललितपुर: बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

ललितपुर: बदलते मौसम के साथ अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

जिला ललितपुर, ब्लाक महरौनी,  मौसम बदलने के कारण  लोगों को हो रही कई प्रकार की बीमारियां कई लोग परेशान हैं सबसे ज्यादा इसी मौसम में इस तरह की बीमारियां आती हैं| लोगों को उल्टी दस्त बुखार आदि जैसी बीमारियां हो रही है यहां सरकारी अस्पताल में पांच पांच बार आ चुके हैं| इलाज करने के लिए पर आराम नहीं लग रहा है एक गांव में कम से कम 10 लोग ऐसे हैं जिन्हें उल्टी दस्त और पेट के मरीज हैं बार-बार सरकारी अस्पताल में आते हैं तो डॉक्टर सुनवाई भी नहीं करते सबको एक जैसी बोली ही देते हैं | हम लोग प्राइवेट  अस्पताल में इलाज करा सकें मेहनत मजदूरी वाले लोग हैं हम लोग यह चाहते हैं कि यहां सरकार इस साल में पैसा नहीं लगता इसलिए यहां बार-बार आते इस मौसम में सबसे ज्यादा उल्टी दस्त बुखार मलेरिया टाइफाइड आदि जैसी बीमारियां हम लोग यह चाहते हैं कि अगर सरकारी अस्पताल है तो हम लोगों का इलाज ठीक से होना चाहिए| हम लोग परेशान हो रहे हैं इस बीमारी का कोई ना कोई इलाज जरूरी किया जाए केवल उल्टी दस्त पेट बुखार यही बीमारी हो रही है