जिला प्रयागराज के ब्लॉक शंकरगढ़ में बालू का काम बहुत चलता है। इस ब्लॉक में बारह महीने महिलाएं काम करती हैं और इस समय सावन का महीना चल रहा है। इस मौसम में, बालू प्लांट के मालिक ने महिलाओं के लिए खास तौर पर सावन के महीने को देखते हुए झूला डलवाया है। महिलाएं काम करती हैं और परिवार के साथ झूलने का आनंद भी लेती हैं। दोपहर और शाम के पहर में, एक घंटे का समय निकाल कर सभी महिलाएं खुशी से हंसती हैं, गाती हैं और मनोरंजन करती हैं। वे कहती हैं कि यहां पर काम भी कर लेते हैं और पूरे महीने सावन के झूले का आनंद उठाते हैं।
ये भी देखें – सावन के हरे रंग व पहनावा | भोजपुरी पंच तड़का
घर पहुंचते ही उन्हें अनेक कामों का सामना करना पड़ता है – खाना बनाना, चूल्हा जलाना, बर्तन साफ करना, पानी भरना, कपड़े धोना, बच्चों का ख़िलाना और बच्चों की देखभाल करना। त्यौहार के दिन खास रूप से उन्हें समय नहीं मिलता है लेकिन बालू प्लांट के आने से, उन्हें हर वर्ष एक दिन के लिए झूलने का मौका मिलता है, जहां वे खूब मज़े करती हैं। वे अपनी पुरानी यादों को ताज़ा करती है और वक्त बिताती हैं।
ये भी देखें – सावन के टॉप-5 गाने | भोजपुरी पंच तड़का
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’