पानी की कमी यूपी के कई जिलों में आज भी बरकरार है। कई जल योजनाओं के बावजूद भी राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में होती पानी की समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। जिला प्रयागराज, ब्लॉक शंकरगढ़, गांव नीबी, मजरा पैनियर के लोगों का कहना हैं कि यहाँ करीब 50 सालों से पानी की असुविधा होने के कारण उन्हें गांव में स्थित खदान में नहाना पड़ता हैं। वह इसी खदान के पानी से अपने बाकी के दिनचर्या का काम भी करते हैं।
ये भी देखें – पानी से प्यास तक
उनका कहना है कि यहाँ कुआं तो है लेकिन वह इतना दूर है कि वहां तक जाने में काफ़ी समय बर्बाद होता है। इतना ही नहीं, उस पानी में इतने कीड़े होते हैं कि जब तक वह पानी छान नहीं लिया जाता, वह किसी काम का नहीं होता है। खदान के पानी में नहाने से लोगो को कई तरह की बीमारियाँ भी हो जाती है जैसे सर्दी, भुखार, एलेर्जी इत्यादि।
ये भी देखें – वाराणसी : खबर लहरिया में खबर दिखाने के बाद बन गई पानी की टंकी। खबर का असर
जब इस बारे में गांव की प्रधान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह समय-समय पर टैंक से पानी प्रदान करवाती रहती हैं। पानी की समस्या काफ़ी गंभीर है और इस पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बजट के लिए प्रशासन से बात तो की है, अब देखना यह है कि कब तक वह बजट यहाँ के लोगो के काम आता है।
ये भी देखें – एमपी : पानी की असुविधा होने से ग्रामीण कर रहें गंदे पानी का इस्तेमाल
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’