जिला प्रयागराज के जसरा रेलवे क्रॉसिंग का जाम कई लोगों के लिए समस्या बनता जा रहा है। यह जाम सुबह 6 बजे ही शुरू हो जाता है और शाम तक गाड़ियां यहाँ फंसी रहती हैं क्योंकि लगातार ट्रेन इस रेलवे ट्रैक से गुज़रती रहती हैं इसलिए क्रॉसिंग को भी कम देर के लिए खोला जाता है।
ये भी देखें – महोबा : मिड डे मील खाने से 20 छात्राएं हुई बेहोश, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
रेलवे क्रॉसिंग से चार किलो मीटर की दूरी पर हाइवे नंबर 35 है और प्रयागराज से चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी के लिए लगातार वाहन यहाँ से गुज़रते हैं। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि घंटों लंबे जाम के चलते कई बार मरीज़ों को अस्पताल ले जाने में भी भी देरी हो जाती है और कई मरीज़ों की इसी कारण जान भी चली गई है। लोगों ने बताया कि पहले इस ट्रैक से सिर्फ एक लाइन गुज़रती थी लेकिन अब बड़ी लाइन भी इधर से ही निकल रही है जिसके चलते लगातार ट्रेनों के निकलने का भी सिलसिला लगा रहता है।
लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस क्रॉसिंग के लिए ओवरब्रिज का निर्माण हो ताकि जाम की समस्या ख़तम हो सके। बारा विधानसभा के विधायक डॉ. वाचस्पति का कहना है अभी प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आये थे और पहले पहले विधायक ने जसरा में ओवरब्रिज बनवाने का ही प्रस्ताव रखा है। उन्होंने यह भी बताया कि इसके लिए बजट भी पास हो गया है और जल्द ही काम शुरू होगा।
ये भी देखें – हमीरपुर : कड़कती ठंड में चौराहे के किनारे रहते हैं पछहिया समूह के लोग
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’