प्रयागराज के ग्राम पंचायत प्रतापपुर में किसानों को खेतों की रखवाली करने के लिए रात को खेत में ही बसेरा डालना पड़ता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वहाँ पर एक भी गौशाला नहीं है। किसानों का कहना है कि प्रशासन केवल बातें करती है, काम एक भी नहीं होता है। उनका कहना है कि खेती के अलावा उनके पास और कोई काम ही नहीं है और बाकी समय तो अन्ना जानवरों से खेतों की रखवाली में ही चला जाता है।
ये भी देखें – टीकमगढ़ : गौशाला मे अव्यवस्था के कारण आये दिन अन्ना जानवर हो रहे हैं दुर्घटना का शिकार
गाँव के प्रधान राम करण से बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बीडीओ से इस बारे में कई बार कहा है और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहाँ गौशाला बन जायेगा लेकिन अभी तक कुछ हुआ नहीं है। उनका कहना हैं कि अगर गांव वाले भी थोड़ा समर्थन दें तो जितने भी अन्ना जानवर हैं उनको दूसरे गाँव के गौशाला में भेज दिया जाए।
शंकरगढ़ के बीडीओ राम विलास राय का कहना हैं कि आस-पास के गाँव में गौशाला बन रहे हैं और प्रतापपुर में भी बन जाएगा अगर प्रधान सही स्तर पर ज़मीन की बात करें तो। जैसे बाकी जगहों पर गौशालाएं बन रहीं हैं वैसे ही यहाँ पर भी बन जाएगी ।
ये भी देखें – गौशाला क्यों बन रही हैं मौतशाला, देखिये द कविता शो
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’