खबर लहरिया Blog प्रयागराज: सामुदायिक शौचालय में फैली गंदगी लोगों को कर रही खुले में शौच को मज़बूर

प्रयागराज: सामुदायिक शौचालय में फैली गंदगी लोगों को कर रही खुले में शौच को मज़बूर

रामवती नाम की महिला ने कहा कि सामुदायिक शौचालय में गंदगी होने की वजह से वह लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं। बरसात का मौसम है, उमस वाली गर्मी है। सबसे ज़्यादा दिक्कत तो बहु-बेटी को होती है। अगर दिन में किसी का पेट खराब हो जाये तो कहां जाएं।

Prayagraj news, Dirt spread in community toilet, people forced to defecate in open.

                                                                     सामुदायिक शौचालय टूटा हुआ है व सफाई न होने से पूरी जगह बदबू फैली हुई है ( फोटो – सुनीता देवी)

प्रयागराज जिले के नगर पंचायत शंकरगढ़ के सामुदायिक शौचालय में काफी समय से सफाई नहीं हुई है। शौचालय के पास ही बस्ती भी बसी हुई है। सफाई न होने से बदबू इतनी ज़्यादा है कि लोग अपने घरों में भी नहीं रह पाते। इस समय बारिश भी हो रही है जिससे उनकी मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं।

लोगों ने कहा कि इस समय कई तरह की बीमारियां भी फ़ैल रही हैं। घर में बहुत मच्छर भी लगते हैं। वह लोग रात भर सो नहीं पाते।

ये भी देखें – अजमेर: यहाँ यहां बनाई जाती है कई प्रकार की गुदड़ियां

गंदगी से रहता है बीमारी फैलने का डर

नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर-2 की बसोड बस्ती में लगभग दो हज़ार की आबादी है। यहां सबके घरों में शौचालय की सुविधा नहीं है। अधिकतर लोग सामुदायिक शौचालय का ही इस्तेमाल करते हैं। लोगों ने कहा कि मोहल्ले में बीमारी फैलने का कारण सामुदायिक शौचालय ही है।

लोगों ने आगे बताया कि जब उमस वाली गर्मी होती है तो उन्हें लगता है कि पूरे मोहल्ले में हैजा की बीमारी फैल जायेगी। गंदगी से वह लोग खाना नहीं खा पाते। इतनी बदबू आती है कि खाने का मन नहीं करता। अब यही डर बना रहता है कि अगर पूरे मोहल्ले में गंदगी फैल जाएगी तो वह लोग इलाज के लिए पैसे कहां से लायेंगे। पुराने चैयरमैन ने बनवा तो दिया पर सफाई करवाने की कोई ज़िम्मेदारी नहीं है।

ये भी देखें – अन्ना जानवर कर रहे किसानों की फसलें बर्बाद, आखिर करोड़ों की गौशालाओं का क्या लाभ?

बरसात और शौच की समस्या

रामवती नाम की महिला ने कहा कि सामुदायिक शौचालय में गंदगी होने की वजह से वह लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं। बरसात का मौसम है, उमस वाली गर्मी है। सबसे ज़्यादा दिक्कत तो बहु-बेटी को होती है। अगर दिन में किसी का पेट खराब हो जाये तो कहां जाएं।

लोगों ने कहा, अगर सामुदायिक शौचालय की सफाई नहीं होती तो पूरा मोहल्ला बीमारी से ग्रसित हो जाएगा। आरोप लगाते हुए कहा, इसी का अधिकारी और चैयरपर्सन इंतज़ार कर रहे हैं कि बीमारी फैल जाए तब वहां की सफाई कराई जाये। साल भर से सामुदायिक शौचालय की सफाई नहीं हुई है। नगर पंचायत में इतना बजट आता है पर खर्च कुछ नहीं करते। जब चुनाव आता है तो लोग समस्या को दूर करने का वादा करते हैं।

कराई जाएगी सफाई – चैयरपर्सन

समस्या को लेकर हमने शंकरगढ़ की चैयरपर्सन पार्वती कोटार्य से बात की। उन्होंने कहा, शंकरगढ़ में बारह वार्ड नंबर है। सबमें सामुदायिक शौचालय बना हुआ है। हर जगह के लिए सफाईकर्मी नियुक्त है। आगे कहा, अगर उस वार्ड में सफाई नहीं हो रही है तो वह अलग से सफाईकर्मी की टीम भेजकर सफाई करवाएंगी। अगर गंदगी फैली है तो जल्द से जल्द से दवा का छिड़काव किया जाएगा।

लोगों को खुले में शौच न करना पड़े, महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें व सफाई बने रहे, इसे देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर व गांवो में शौचालय निर्माण को लेकर योजना चलाई गई थी। कई जगह शौचालय ही नहीं बने। जिन क्षेत्रों में शौचालय बने, उनका हाल नगर पंचायत शंकरगढ़ के वार्ड नंबर-2 की तरह है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। जिसकी ज़िम्मेदारी लेता कोई नहीं देखता।

इस खबर की रिपोर्टिंग सुनीता देवी द्वारा की गई है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke