जिला प्रयागराज नगर पंचायत शंकरगढ़ वार्ड नम्बर-2 धैकार बस्ती में लगभग पांच सौ लोग रहते हैं। यहां पर 2017 सामुदायिक शौचालय बना था जोकि बहुत समय से ध्वस्त पड़ा हुआ है। लोगों का कहना है कि यह शौचालय सिर्फ नाम के लिए बना है क्योंकि इसमें बहुत गंदगी रहती है। नल-दरवाज़े टूटे हैं। यहां तक की शैचालय की दीवारें भी टूटी हुई हैं।
ये भी देखें – महोबा : जब लड़का-लड़की राज़ी तो क्यों पीछे पड़ा है समाज?
लोगों का कहना है कि इस गंदगी से बीमारी का डर बना रहता है। जब से शौचालय बना है तब से कोई सफाई नहीं हुई है। नगर पंचायत से भी कोई देखने तक नहीं आता है।
शंकरगढ़ नगर पंचायत के अखिलेश द्विवेदी एसबीएम सुपरवाइजर ने बताया कि यहां लोग खुद ही गंदगी करते हैं। सफाई हर जगह होती है। अगर लोग उनका सहयोग करेंगे तो नगर पंचायत भी साफ़ रहेगा। अगर सफाई की समस्या है तो वह भी कराई जायेगी।
ये भी देखें – झाँसी: जेंडर बदलकर सना से सोहिल बनी लड़की को प्यार में मिला धोखा?
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’