5 फरवरी 2019, जिला बाँदा, hindi news
सरकार द्वारा हाल ही में पेश किये गये बजट में बताया गया है कि किसानों के लाभ के लिए उन्हें साल में एक बार 6 हज़ार रूपए दिया जाएगा। लेकिन क्या किसानों को इसे कोई लाभ होगा या नहीं?
कुछ किसानों के अनुसार भले ही इसे उन्हें कुछ मदद मिलेगी लेकिन साल में 6 हज़ार मिलना उनके लिए काफी नहीं है। अगर यही उन्हें महीने में एक बार दिया जाता तो उनकी असल में मदद ह पाती है।
इस अंतरिम बजट में केवल 2 हेक्टेयर तक ज़मीन वाले किसानों को साल में 6 हज़ार रूपए देने की बात की गई है। लेकिन इसमें बटाईदार, खेतिहर मजदूरों और ज़मीन पट्टे वाले किसानों को इस घोषणा में शामिल नहीं किया गया है।
ऐसे में देखा जाए तो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना द्वारा किसानों को ज्यादा लाभ नहीं मिलेगा। किसानों की स्थिति सुधारने के लिए सरकार द्वारा कुछ ख़ास प्रायस नहीं किये गये हैं।
किसानों के अनुसार सरकार को पानी की समस्या, बीज प्रदान करने की साथ ही में अन्ना प्रथा की समस्या को पहले सुधारना चाहिए।