खबर लहरिया ताजा खबरें प्रधान का आरोप गाँव के लोग गौशाला को लेकर कर रहे मार पिटाई

प्रधान का आरोप गाँव के लोग गौशाला को लेकर कर रहे मार पिटाई

जिला वाराणसी ब्लॉक काशी विधापीठ के गावँ मिसनपुर के प्रधानमंत्री योजनाएं के तहत बन रहे गौशाला पर आ रही है बाधा को लेकर  लगभग बीस प्रधान  ने पत्र  मुख्य विकास अधिकारी को दिया है  यहाँ  के लोगों का कहना है कि हम लोगो को हर ग्राम पंचायत में एक गौशाला बनवाना है|

गौशाला बंजर जमीन पर बनना है  लेकिन गाँव के लोगों का कहना है कि यहाँ  नहीं बनेगा और इस को लेकर ये लोग  मार पीट कर रहे हैं  और  लोगो ने इसकी शिकायत हम सभी प्रधान लोगों ने  थाना रोहनी पर भी दिया है  लेकिन  कुछ सुनावाई नहीं किया हम  सभी प्रधान लोग बहुत परेशान है|

सभी प्रधान का आरोप है की हम लोगो के साथ गाँव  के कुछ लोगो ने मारपीट किया है और कुछ दबंग किसान  बोल रहे है की गौशालामहोबा- प्रधान पर गौशाला से जानवर खोलने का आरोप, चौपट हुई किसानों की फसल नहीं बनने देंगे |

जबकि वो जमीन सरकारी है तब भी  नहीं बनने दे रहे है, महिला प्रधान का आरोप है की उनके साथ भी मारपीट किया है मैं वहा देखने के लिए गयी थी लेकिन मेरे साथ उन लोगो ने मार पीट किया  किया है कुर्सी भी तोड़ दिया है  और धक्का दे कर गिरा दिया महिला प्रधनाओ के साथ बुरा व्यवहार किया |

महिला प्रधान ने  बोला कि ये गौशाला हम प्रधानमंत्री योजनाएं के तहत बनवा रहे हैं, मजदूरी के  पैसे हम दे रहे है मजदूर लोग काम कर रहे हैं   तो फिर आप  गाँव के लोग क्यों ऐसा कर रहे है   लेकिन तब भी गाँव के लोग  नहीं मान रहे है

इसलिए  सभी प्रधान मिल कर मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन देने आये है हम लोगो का कहना ये है ,आज सभी प्रधान  लोगों ने  विकास भवन जिला विकास अधिकारी के पास पत्र दिया है और इन लोगो को दो दिन का अशवासन मिला है
मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी आई ए पस का कहना है कि दो दिन मे गौशाला पर काम सुरु हो जायेगा और जो बाधा आ रहा है  इसलिए फाॅर्स  लगा के हम टीम भेज रहे है कोई दिक्क्त नहीं आएगा हम वहा गौशाला बनवा देंगे |