खबर लहरिया अयोध्या मुर्गी फॉर्म खुलने से फ़ैल रही हैं बीमारियाँ देखिए अयोध्या से

मुर्गी फॉर्म खुलने से फ़ैल रही हैं बीमारियाँ देखिए अयोध्या से

10 दिसम्बर 2018, ज़िला अयोध्या, hindi news

अयोध्या ज़िले के गयासुद्दीन गॉंव के लोगों का आरोप हैं कि वहां खुले मुर्गी फार्म के वजह से गॉंव में बीमारियाँ फ़ैल रही हैं। खासकर की छोटे बच्चे, घातक बिमारियों का शिकार बन रहे हैं। लोगों का कहना है कि वो इस कारण ढंग से खाना भी नहीं खा पाते हैं। उन्होंने कई बार इसके लिए सरकारी अफसर से भी शिकायत की है पर अब तक उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई है।