उपयोगकर्ताओं ने यह दावा किया कि फ़िलिस्तीन का साथ देने वाले, उनकी पोस्ट पर कमेंट करने, उसे साझा करने पर भी रोक लगाई जा रही है।
Israel-Gaza: फ़िलिस्तीन (Palestine) के पक्ष व सपोर्ट में सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे पोस्ट पर न तो व्यूज़ आ रहे हैं और न ही उसकी पहुंच लोगों तक हो रही है। द क्विंट हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार, 15 अक्टूबर को करोड़ों इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दावा किया कि गाज़ा पर उनके पोस्ट को मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा “शैडो बैन” किया जा रहा है।
इसके आलावा कई उपयोगकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि फ़िलिस्तीन का साथ देने वाले, उनकी पोस्ट पर कमेंट करने, उसे साझा करने पर भी रोक लगाई जा रही है। उपयोगकर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि गाज़ा और फ़िलिस्तीन के बारे में उनके द्वारा ‘इंस्टाग्राम’ पर लगाई जा रही स्टोरीज़ के व्यूज़ में भारी गिरावट आई है या उन पर व्यूज़ ही नहीं आ रहे।
इस दौरान यह भी नोटिस किया गया कि अगर कोई #इज़राइल करके उसके समर्थन में अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई पोस्ट या स्टोरी लगा रहा है तो उसमें किसी भी तरह की रुकावट या परेशानी सामने नहीं आ रही है।
ये भी देखें – Emergency Alert SMS: क्या है एमरजेंसी मैसेज एलर्ट, जानें
शैडो-बैनिंग के बारे में जानें
शैडो-बैनिंग का संबंध किसी सोशल मीडिया उपयोगकर्ता को उनकी जानकारी के बिना किसी प्लेटफॉर्म पर ब्लॉक करना है, आमतौर पर उनके पोस्ट व कमेंट को अन्य उपयोगकर्ताओं को दिखाई न देना है।
ये भी देखें – ‘मुझे नहीं लगता मैं वापस इंफाल जा पाउंगी’- मणिपुर हिंसा
यूज़र्स बता रहे ‘शैडो बैन’ से बचने का उपाय
कई फिलिस्तानी समर्थकों ने यह भी बताया कि इज़राइल द्वारा गाज़ा पर किये जाए बमबारी को लेकर उनकी पोस्ट को, कमेंट को या तो प्लेटफार्म से हटा दिया जा रहा है या तो उनके अकाउंट को ही ससपेंड यानी निलंबित कर दिया जा रहा है। यह शैडो बैनिंग के अंदर आता है। अगर इसके हालिया के कुछ उदाहरण देखें तो…
अरब न्यूज़ द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में एक लंदन में रहने वाली सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने बताया, जब उन्होंने फ़िलिस्तीन के संबंध में कई इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पोस्ट की तो आधे घंटे के अंदर उस पर सिर्फ पांच ही व्यूज़ आये। वहीं जब उन्होंने बाद में एक स्कर्ट की फोटो डाली तो 40 मिनट में उस पर 91 व्यूज़ आ गए।
अन्य यूज़र जिनका सोशल मीडिया पर प्राइवेट अकाउंट है, वह शेयर करती हैं, प्राइवेट अकाउंट पर भी शैडो बैन देखा जा रहा है। इस चीज़ से कैसे निपटा जा सकता है, उसके लिए भी वह कुछ पॉइंट्स शेयर करती हैं।
कहा,’इसे रोकने के लिए आप रोज़मर्रा के दिनों की तरह स्टोरी पर खाने,सेल्फी या अन्य किसी भी तरह की चीज़ें फ़िलिस्तीन से जुड़ी स्टोरी के साथ पोस्ट करें। इससे आप कुछ हद तक शैडो बैन से बच सकते हैं। इसके साथ-साथ फिलिस्तान से जुड़ी हर खबर से जुड़े, लाइक व कमेंट करें। इससे यह स्पॉट लाइट में रहेगा और यह व्यूज़ बढ़ाने के साथ-साथ लोगों तक पहुंचने व अन्य प्लेटफॉर्म्स पर पहुँचने के साथ-साथ जागरूकता का भी काम करेगा।”
अन्य यूज़र ने बताया, ‘शैडो बैन से खुद को बचाने के लिए आप इज़राइल झंडे का इस्तेमाल कर और फिर उसे किसी इमोजी से छिपा सकते हैं।’
अतः, शैडो बैन के ज़रिये फिलिस्तीन व गाज़ा से जुड़ी खबरों को बड़े पैमाने तक जाने से रोका जा रहा है जो इज़राइल के मामले में नहीं दिख रहा। यह मोनोपोली यानी एकाधिकार की शक्ति को प्रदर्शित करता है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’