कमज़ोरी शब्द तो आपने सुना ही होगा। अक्सर हम किसी बीमार व्यक्ति को देखते हैं, किसी को टेंशन में देखते हैं तो उसे कमज़ोर बोल देते हैं। हम कहते हैं बहुत कमज़ोर हो गए भाई ध्यान रखो। लेकिन मैं यहां पर इस शो में ऐसी किसी कमजोरी की बात नहीं करने वाली हूँ।
ये भी देखें – बहू नौकरी करेगी तो घर के काम कौन करेगा? बोलेंगे बुलवाएंगे हंस के सब कह जाएंगे!
महिला को हमेशा कमज़ोर कहा जाता है पर जगह-जगह दीवारों पर पुरुष के कमज़ोरी की दवा का प्रचार लिखा रहता है। मर्दाना कमज़ोरी दूर करने के लिए इस डॉक्टर से संपर्क करें। अगर महिला कमज़ोर है तो फिर चारो तरफ दिवारें मर्दाना कमज़ोरी से क्यों रंगी होती हैं?
कमज़ोर है तो ऐसे लोगों की सोच जो महिलाओं को कमज़ोर समझते हैं।
ये भी देखें –
पुरुष करे चार शादी तो वाह-वाही, महिला करे तो चरित्रहीन, बोलेंगे बुलवाएंगे शो
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’