खबर लहरिया क्षेत्रीय इतिहास चित्रकूट : शबरी जलप्रपात का नाम हुआ ‘तुलसी जलप्रपात’, लोगों ने किया विरोध

चित्रकूट : शबरी जलप्रपात का नाम हुआ ‘तुलसी जलप्रपात’, लोगों ने किया विरोध

चित्रकूट जिले के मशहूर शबरी जलप्रपात का नाम बदलकर अब ‘तुलसी जलप्रपात’ रख दिया गया। इसका विरोध स्थानीय कोल आदिवासी लोगों द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शबरी नाम की महिला जिसके नाम पर झरने का नाम है, वह उनके ही समुदाय से थी। ऐसे में झरने का नाम बदलने का अर्थ है उनके समुदाय के इतिहास को धूमिल कर देना।

ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश : भेड़ाघाट का धुआँधार जलप्रपात है ‘विश्व धरोहर’ का हिस्सा

Chitrakoot news, Shabri waterfall renamed as Tulsi waterfall

शबरी जलप्रपात जिसका नाम बदलकर तुलसी जलप्रपात रख दिया गया है ( फोटो – खबर लहरिया)

लोगों ने जलप्रपात का नाम बदलने को लेकर डीएम को ज्ञापन भी सौंपा है। अगर उनकी नहीं सुनी गयी और नाम नहीं बदला गया तो वह अपनी बात लेकर लखनऊ तक जाएंगे।

Chitrakoot news, Shabri waterfall renamed as Tulsi waterfall

 

वन अधिकारी आर.के दीक्षित ने बताया कि 22 जुलाई को शबरी जलप्रपात का नाम बदला गया है। कोल जनजाति द्वारा जो उन्हें ज्ञापन दिया गया है उन्होंने उसे आगे भेज दिया है। आगे कहा कि यहां शबरी जलप्रपात का कोई महत्व नहीं था इसलिए उसका नाम बदलकर तुलसी जलप्रपात रखा गया है।

ये भी पढ़ें : बिहार का तेलहर कुंड, यहाँ हरियाली भी है और सुकून भी

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke