महिला को आगे बढ़ाने पर एक परिवार का ही विकास नहीं होता, बल्कि विकास होता है एक समाज का, विकास होता है एक देश का। महिला की क्षमता को नज़रअंदाज करना मतलब समाज की प्रगति में बाधा पैदा करना। ऐसी ही महिला शक्ति का उदाहरण बनी हैं वाराणसी की पूजा। उन्होंने छोटे से कमरे में रह कर बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा भी किया।
वाराणसी के भेलूपुर की रहने वाली 24 वर्षीय पूजा वर्मा राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज हैं। इतना ही नहीं, वह यूपी महिला निशानेबाजों में 610 पॉइंट के साथ नंबर एक निशानेबाज के स्थान पर हैं। पूजा बताती हैं कि वह बीपीएड की पढ़ाई कर चुकी हैं। अब एमपीएड की तैयारी कर रही हैं।
यूपी के नोएडा में आयोजित एक चैंपियनशिप में पूजा ने तीन गोल्ड मेडल भी हासिल किए हैं। 50 मीटर राइफल प्रोन शूटिंग और थ्री पोजिशन में प्रथम स्थान पाकर यूपी में महिला निशानेबाजी में श्रेष्ठ का खिताब पूजा ने अपने नाम किया।