खबर लहरिया जवानी दीवानी भोजपुरी काउंट डाउन शो में सुनिए भजपुरी टॉप 5 विवाह गीत

भोजपुरी काउंट डाउन शो में सुनिए भजपुरी टॉप 5 विवाह गीत

हैलो दोस्तों भोजपुरी काउंट डाउन शो में एक बार फिर से बहुत-बहुत स्वागत है जैसा की आप सभी को पता ही होगा की हर एपिसोड में मैं लेकर आती हु भोजपुरी से जुड़ी टॉप गाने तो उसी तरह एक बार फिर से हाजिर हु

शादी का सीजन शुरू हो गया है और शादियों में अगर गाने न बजें, वो भी भोजपुरी गाने तब तो मज़ा ही नहीं आता। भोजपुरी संगीत ने शादियों में बजने वाले गानों से अपनी अलग ही पहचान बनाई है। इन गानों के बोल और इनपर होने वाला डांस महफ़िल में अलग ही माहौल जमा देता है।

तो आज के शो में, मैं लेकर आई हु भोजपुरी इंड्रस्ट्री की एक ऐसी गायिका जिन्होंने भोजपुरी विवाह गीतों के जरिये अपनी एक खास पहचान बनाई है साल 2012-2013 से अब तक इन्होने भोजपुरी विवाह गीत से लेकर भक्ति और कुछ बेहद सुपर भोजपुरी गीत गा कर भोजपुरी श्रोताओं का खास दिल जित लिया है जी हां हम बात कर रहे है मोहनी पांडये के बारे में, जो शादी गीतों से इन्हे जाना जाता है

इनका जन्म उतर प्रदेश के कुशीनगरजिले में हुआ था इन्हे बचपन से गाना गाने का बहुत शौक था जो की भोजपुरी के शादी के अधिकतर गानो में इनकी आवाज सुनने को मिलती है

मोहनी पांडये की ख़ास बात बता दे आपको की जो शादी विवाह में हर तरह के अलग अलग रसम होता है उसी रसम पर हर तरह के गाना को गाती है जो शादी की और रौनक बढ़ा देती है

तो चलिए सुनते है आज के शो में मोहनी पांडये के भोजपुरी में विवाह गीत जो टॉप पर रहे है
5 पांचवे नंबर पर गाना है हरदी हरदिया |पारंपरिक शुभ विवाह हल्दी गीत जो शादी में यह हल्दी का रस्म ख़ास होता है तभी इस गाने को गाया जाता है इस गाने का व्यूज है 646,891 (6lakh)

 

4 चौथे नंबर पर गाना है मोहनी पांडये की, बहु लेले अईहा यह गाना सुपर हिट है इस गाने को भी खुद ही गा कर अपनी सुहरीली आवाज दी है गाने का व्यूज है 809,946 (8lakh)

 

3 तीसरे नंबर पर गाना है मोहनी पांडये के सुपर हिट विवाह गीत, चमके दहेज़ के सामान, मतलब की यूपी बिहार में लड़कियों को शादी में दहेज दिया जाता है उस पर बनाया यह गाना जो गाने को खुद ही गायी है इस गाने का व्यूज बता दे आपको 1,712,274 (1.7 million)

 

2 दूसरे नंबर पर गाना है मोहनी पांडये का , ई मत जनिह समधी, बिहार में हर शादी विवाह में इस गीत को गाना पसंद करते है इस गाने में मोहनी पांडये ने खुद ही गा कर अपनी आवाज दी है गाने का व्यूज है 1,821,292

 

1 पहले नंबर पर गाना है सुपरहिट विवाह गीत बाबा बाबा पुकारे, जब शादी में लड़की की सिंदूर दान होती hai उस पर बनाया है यह गाना जो काफी मशहूर है गाने का व्यूज है 7,809,035 (7 million)