पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र यमुना खादर में पहली बार शनिवार 18 मई को विशाल जनसभा करेंगें। इसकी जानकरी बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दी।
पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली के उत्तर पूर्वी क्षेत्र यमुना खादर में पहली बार शनिवार 18 मई को विशाल जनसभा करेंगें। इसकी जानकरी बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने दी। चुनाव प्रचार के लिए मंत्री ऐसे क्षेत्रों को चुन रहे हैं, जहां किसी को कभी उम्मीद नहीं थी की कोई प्रधान मंत्री या कोई मुख्यमंत्री आ सकता है।
लोकसभा चुनाव में अपनी जीत हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेता चुनावी क्षेत्रों में विशाल जनसभा कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के घोंडा विधानसभा, यमुना खादर में कल शनिवार 18 मई शाम 4 बजे विशाल जनसभा को सम्बोधित करेंगे। पदाधिकारियों ने बताया कि प्रधान मंत्री की रैली को लेकर सोमवार 13 मई को दिल्ली बीजेपी कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक हुई थी।
द प्रिंट की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, “रैली स्थल को यमुना खादर क्षेत्र के रूप में चुना गया है जो उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पड़ता है और पूर्वी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भी सटा हुआ है।”
पीएम मोदी की चुनावी जनसभा जोकि उत्तरी पूर्वी दिल्ली इलाके के यमुना खादर में है इसकी जानकारी बीजेपी पार्टी ने सोशल मीडिया X पर शेयर की।
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी 18 मई को दिल्ली में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे !
दिनांक – 18 मई 2024
समय – शाम 4:00 बजे
स्थान – DDA लैंड यमुना खादर, तीसरे एवं चौथे पुस्ते के मध्य, करतार नगर, घोंडा विधानसभा pic.twitter.com/Fr8avWq4At— BJP Delhi (@BJP4Delhi) May 16, 2024
दिनांक – 18 मई 2024
समय – शाम 4:00 बजे
स्थान – DDA लैंड यमुना खादर, तीसरे एवं चौथे पुस्ते के मध्य, करतार नगर, घोंडा विधानसभा
आपको बता दें यमुना खादर एक ऐसी जगह हैं जहां खुला मैदान है और वहां पर बहुत से लोग झुगी – झोपडी भी लगा कर रहते हैं और उस जगह बारिश के मौसम में बाढ़ की हालत हो जाती हैं। यहां तक की यमुना का जल स्तर बढ़ जाने से झुगी में रह रहे लोगों को वहां से हट कर सड़क के किनारे पर आना पड़ता है।
बेजीपी सांसद के समर्थन में चुनावी जनसभा
लोकसभा चुनाव दिल्ली में 25 मई को है। उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी जी के समर्थन में पीएम चुनावी जनसभा करेंगे। यमुना खादर पांचवें पुस्ते और तीसरे पुस्ते के बीच का क्षेत्र है।
चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री, बड़े नेता और पार्टी नेता सिर्फ चुनाव के समय ही नज़र आते है बस उस के बाद कभी नज़र नहीं आते हैं। ऐसे क्षेत्रों में यूपी के मुख्यमंत्री योगी, प्रधानमंत्री मोदी जनसभा कर रहे हैं जहां कभी उम्मीद नहीं थी की मोदी यहां आ सकते हैं। लेकिन राजनीति के खेल में क्या नहीं करना पड़ता है लोगों के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए और अपने काम की गिनती करवाने के लिए जनसभा का आयोजन करते हैं। लोगों से वोट करने के लिए कहते हैं। जहां विकास कभी पहुंचा न हो वहां विकास के वादे करने और लोगों के अंदर एक और आशा जगाने ये मंत्री आते हैं।
क्या इस बार चुनावी रैली का लोगों पर प्रभाव पड़ेगा क्या इन क्षेत्रों में भी विकास होगा?
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’