केरल के सीएम ने कहा कि ये आने वाले चुनाव प्रचार का हिस्सा है इसलिए राज्य सरकार राज्य भर में राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लोगो (चिन्ह) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले साइनबोर्ड और पोस्टर लगाने के केंद्र के निर्देश का पालन नहीं करेगी।
केरल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर और बैनर राशन की दुकानों पर नहीं लगाए जायेंगें। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार 12 फ़रवरी को विधानसभा में ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये लोकसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा है और केंद्र का ये निर्देश सही नहीं है।
केरल के सीएम विजयन ने कहा कि राज्य भर में राशन की दुकानों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर और बैनर प्रदर्शित करने के केंद्र सरकार के निर्देश “सही नहीं” और “लागू करना मुश्किल” है। ऐसा उन्होंने तब कहा जब एक विपक्षी विधायक पी अब्दुल हमीद ने राज्य विधानसभा में ये सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार ने बैनर और पोस्टर लगाने के लिए कोई निर्देश ज़ारी किया है?
ये भी देखें – कांग्रेस नेता व महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण हुए बीजेपी में शामिल
लोकसभा चुनाव का हिस्सा बताया
केरल के सीएम ने कहा कि ये आने वाले चुनाव प्रचार का हिस्सा है इसलिए राज्य सरकार राज्य भर में राशन की दुकानों पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के लोगो (चिन्ह) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों वाले साइनबोर्ड और पोस्टर लगाने के केंद्र के निर्देश का पालन नहीं करेगी।
बता दें, राज्य में राशन प्रणाली लंबे समय से मौजूद है। लोकसभा चुनाव प्रचार को देखते हुए केंद्र सरकार एक नई प्रचार पद्धति का निर्देश देना चाहती है।
बैनर और पोस्टर लगाने का काम सौंपा था
केरल के नागरिक आपूर्ति मंत्री जीआर अनिल ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य के खाद्य विभाग को पीएम नरेंद्र मोदी के 14 हजार से अधिक बैनर और पोस्टर लगाने का काम सौंपा है।
पीएम के सेल्फी पॉइंट स्थापित करने का भी था आदेश
सीएम पिनाराई विजयन ने बताया कि केंद्र ने राज्य भर में 550 चयनित राशन दुकानों में पीएम मोदी के सेल्फी पॉइंट स्थापित करने को भी कहा है। उन्होंने आगे कहा कि एफसीआई अधिकारियों को भी उनकी जांच करने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि इससे पहले भी राज्य ने प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत निर्मित घरों में ब्रांडिंग कार्यक्रम के लिए केंद्र के निर्देश को मना कर दिया था। निर्देश था कि घरों पर पीएमएवाई (प्रधानमंत्री आवास योजना) का लोगो (चिन्ह) को लगाया जाए।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’