खबर लहरिया Blog PM Modi Prayagraj Election Rally: पीएम मोदी ने कहा – “सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता”

PM Modi Prayagraj Election Rally: पीएम मोदी ने कहा – “सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता”

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पार्टियां गठबंधन में आ गई हैं। इसी पर निशाने साधते हुए पीएम ने कहा कि, “सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं?”

PM Modi Prayagraj Election Rally 2024

                  प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर ( फोटो – बीजेपी यूपी X अकाउंट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 21 मई को यूपी के प्रयागराज में चुनावी जनसभा की। प्रयागराज में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “2024 का ये चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किधर बहेगी। आप भी देख रहे हैं कि आज भारत की पहचान कैसे होती है? भारत की पहचान अब Expressways और Infrastructure से होती है।”

यह भी कहा कि,” जो लोग आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हैं, जिन्हें अदालत ने दोषी साबित किया है, इन लोगों की आंखों में मोदी चौबीसों घंटे खटकता है। लेकिन इनकी लाख कोशिशों के बावजूद मैं आपकी सेवा में डटा रहूंगा। मैं दिल से जनता की सेवा करता हूं, देश की जनता से मेरा दिल का रिश्ता है, इसलिए हर दिल में मोदी है।”

पीएम मोदी ने इस दौरान सपा व कांग्रेस से कई सवाल किये और पूछा कि जो काम उन्होंने किया है, क्या वह कर पाएंगे? उन्होंने कहा,”मोदी का मंत्र है, विकास भी विरासत भी। अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का विकास किया जाएगा। श्रृंगवेरपुर राम मन गमनपथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा। क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी दिखता नहीं है।”

ये भी पढ़ें – PM Modi Hamirpur Election Rally: पीएम मोदी की हमीरपुर में चुनावी जनसभा | Lok Sabha Elections 2024

इंडी गठबंधन को लेकर पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पार्टियां गठबंधन में आ गई हैं। इसी पर निशाने साधते हुए पीएम ने कहा कि, “सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती। कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। ये इंडी गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं?”

आगे कहा, “इनका एजेंडा है-

• कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर लगाएंगे।

• CAA को रद्द करेंगे।

• भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे।

ये भी पढ़ें – मुस्लिमों को लेकर ‘नफरत वाले भाषण’ को पीएम ने कहा झूठा, चुनाव में पीएम मोदी के बैन को भी SC ने किया खारिज

प्रयागराज के लोग किसी से दबकर नहीं रहते – पीएम

डिजिटल टेक्नोलॉजी के बारे में बात करते हुए कहा, “बड़े-बड़े देश मुझसे कहते हैं कि भारत की digital technology मुझे भी चाहिए। भारत अब दुनिया में अपनी आवाज बुलंद कर रहा है। भारत आज G20 का आयोजन करवाता है, तो पूरी दुनिया हैरान हो जाती है। यही तो प्रयागराज का मिजाज है, यहां के लोग न किसी से दब के रहते हैं, न किसी से डर के रहते हैं।”

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke