खबर लहरिया Blog PM Modi Poland-Ukraine Visit: पीएम मोदी का पोलैंड व यूक्रेन दौरा, पोलैंड के साथ मज़बूत रिश्ते के लिए की ‘जामसाहेब मेमोरियल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ की शुरुआत

PM Modi Poland-Ukraine Visit: पीएम मोदी का पोलैंड व यूक्रेन दौरा, पोलैंड के साथ मज़बूत रिश्ते के लिए की ‘जामसाहेब मेमोरियल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ की शुरुआत

पोलैंड के साथ रिश्ता और मजबूत करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ने जामसाहेब मेमोरियल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (Jamsaheb Memorial Youth Exchange Program) की घोषणा की। इस प्रोग्राम के तहत हर साल 20 पोलिश युवाओं को भारत में आमंत्रित किया जाएगा।

PM Modi Poland-Ukraine Visit, started 'Jamsaheb Memorial Youth Exchange Program' for stronger relations with Poland

                                                                           पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज सेबस्टियन डूडा के साथ पीएम मोदी की मुलाकात की तस्वीर ( फोटो साभार – पीएम मोदी X अकाउंट)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अपनी ऐतिहासिक यूक्रेन यात्रा (Ukraine visit) से पहले पोलैंड दौरे (Poland visit) के दौरान बुधवार को कहा कि भारत हमेशा से “क्षेत्र में स्थायी शांति” का समर्थक रहा है। आगे कहा कि “यह युद्ध का युग नहीं है” और किसी भी संघर्ष को कूटनीति और बातचीत के माध्यम से हल किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति आंद्रेज सेबस्टियन डूडा (H.E. Mr. Andrzej Sebastian Duda) और प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क (H.E. Mr. Donald Tusk) से मुलाकात के बाद वारसॉ में यह कहा। 

PM Modi Poland-Ukraine Visit, started 'Jamsaheb Memorial Youth Exchange Program' for stronger relations with Poland

                                                         पोलैंड की राजधानी वॉरसॉ में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (फोटो साभार – पीएम मोदी X अकाउंट)

पोलैंड की राजधानी वारसॉ (Warsaw) में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि दशकों से भारत की सभी देशों से दूरी बनाए रखने की नीति रही है। हालांकि, आज के भारत की नीति सभी देशों के करीब रहने की है।

वह राष्ट्रपति महामहिम से मुलाकात करेंगे। श्री आंद्रेज सेबेस्टियन डूडा और प्रधान मंत्री महामहिम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। श्री डोनाल्ड टस्क। प्रधानमंत्री पोलैंड में भारतीय समुदाय के साथ भी बातचीत करेंगे।

विदेश मंत्रालय द्वारा ज़ारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार, 1979 में तत्कालीन पीएम मोरारजी देसाई के बाद 45 सालों में पहली बार यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड की पहली यात्रा है। पीएम मोदी 21 व 22 अगस्त को पोलैंड के दौरे पर हैं। इसके बाद वह यूक्रेन जाएंगे। 

1992 के बाद भारतीय पीएम की यूक्रेन में पहली यात्रा 

यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelenskyy (वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की) के निमंत्रण पत्र पीएम मोदी यूक्रेन जा रहे हैं। विदेशी मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद यह किसी भारतीय प्रधान मंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा होगी। बता दें, 1991 में यूक्रेन स्वत्रंत्र हुआ था। 

अपने दौरे को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि वह मौजूदा चल रहे संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति से बातें सांझी करेंगे। 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट ने कहा कि पीएम मोदी यूक्रेन दौरा रूस से मिलने के लगभग छह सप्ताह के बाद करेंगे जिसका अमेरिका और उसके कुछ पश्चिमी सहयोगियों ने भी आलोचना की थी।

पोलैंड के साथ ‘जामसाहेब मेमोरियल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम’ की हुई शुरुआत 

PM Modi Poland-Ukraine Visit, started 'Jamsaheb Memorial Youth Exchange Program' for stronger relations with Poland

                                     पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के बीच बेहतरीन संबंध बनाये रखने में भारतीय प्रवासियों की भूमिका रही है (फोटो साभार – पीएम मोदी X अकाउंट)

21 अगस्त को विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वॉरसॉ में भारतीय प्रवासी को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में भारतीय प्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने ऑपरेशन गंगा की सफलता में उनकी भूमिका की भी सराहना की। 

पीएम मोदी ने कहा कि डोब्री महाराजा, कोल्हापुर और मोंटे कैसिनो की लड़ाई (Dobry Maharaja, Kolhapur and Battle of Monte Cassino) के स्मारक दोनों देशों के बीच लोगों के बीच जीवंत संबंधों के बेहतरीन उदाहरण हैं। 

दोनों देशों के बीच रिश्ते को और मजबूत करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी ने जामसाहेब मेमोरियल यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (Jamsaheb Memorial Youth Exchange Program) की घोषणा की। इस प्रोग्राम के तहत हर साल 20 पोलिश युवाओं को भारत में आमंत्रित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूक्रेन यात्रा से पहले पीएम मोदी द्वारा पोलैंड में कही गई बातों का बारीकी से मूल्यांकन किया जायेगा व सभी बातों पर नज़र रखी जा रही है। 

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *