खबर लहरिया National कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! PM मोदी ने की मुख्यमंत्रियों के साथ अहम बैठक

देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार 27 अप्रैल 2022 को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। इसमें महामारी ओर यूक्रेन-रूस जंग के कारण देश की आर्थिक स्थिति पर हुए असर को लेकर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने राज्यों से उनके हिस्से का टैक्स घटाने की अपील की है, ताकि जनता पर महंगाई का बोझ कम किया जा सके।

ये भी देखें –

क्या कोविड-19 से ठीक होने के बाद भी हो सकता है इसका संक्रमण?

इससे पहले उन्होंने कहा – मैं सभी कोरोना वॉरियर्स की प्रशंसा करता हूं, जिस तरह उन्होंने अब तक अपना काम किया है। कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ते रहे हैं, लेकिन कोरोना की चुनौती टली नहीं है। पिछले दो हफ्तों में केस बढ़ने से यह समझ आया है कि हमें अलर्ट रहना है।

ये भी देखें –

महिलाओं में वैक्सीन को लेकर संतानहीनता और मौत की अफवाहों को किया दूर | Fact Check

पीएम मोदी ने कहा, बीते 2 वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं मीटिंग है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है।

कोरोना की चौथी लहर की आशंकाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ यह पहली बैठक है। माना जा रहा था कि मीटिंग के दौरान देशभर में कोरोना की बूस्टर डोज को फ्री किए जाने का प्रस्ताव जारी किया जा सकता है, लेकिन ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ।

ये भी देखें –

कोरोना के बाद बच्चों में हो रहा MIS-C सिंड्रोम, एक्सपर्ट बता रहे बचने का तरीका | Fact Check

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें

If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke