खबर लहरिया Blog पीएम मोदी ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा | Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी ने किया अपनी संपत्ति का खुलासा | Lok Sabha Election 2024

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से कल मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही हलफनामें में अपनी संपत्ति की जानकारी दी। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है।

PM Modi filed nomination from Varanasi today, comedian Shyam Rangeela's failed to file his nomination

                                                                                       वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र सौंपते हुए पीएम मोदी की तस्वीर ( फोटो – ANI )

पीएम मोदी ने कल मंगलवार 14 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है।

पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से कल मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही हलफनामें में अपनी संपत्ति की जानकारी दी। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास में कुल नकदी 52,920 रुपये है और बैंक जमा में 2.85 करोड़ रुपये भी हैं। उनके पास कोई कार और घर नहीं है। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि उनके खिलाफ न तो कोई आपराधिक मामला है और न ही कोई सरकारी बकाया है।

ये भी पढ़ें – पीएम मोदी ने आज वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, कॉमेडियन श्याम रंगीला का आरोप – नामांकन दाखिल करने से रोका

हलफनामा (यहां) देखें

एसबीआई (SBI) में एफडी जमा

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति में से 2.85 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में एफडी के रूप में जमा हैं।

बैंक शाखा में जमा राशि

लाइव मिंट की रिपोर्ट बताती है कि चुनावी हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी ने गांधीनगर बैंक शाखा में ₹ 73,304 और एसबीआई की वाराणसी शाखा में ₹ 7,000 की हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें – श्याम रंगीला: आज विपक्ष में पीएम मोदी के खिलाफ उम्मीदवार, कल थे पीएम मोदी फैन | Lok Sabha Election 2024

सोने की अंगूठी

पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये बताई गई है।

बता दें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव 1 जून को सातवें चरण में होंगे। जानकारी के अनुसार उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ₹ 9.12 लाख की बचत है। उनकी आय 2018-19 में 11.14 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 23.56 लाख रुपये हो गई।

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our  premium product KL Hatke