पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से कल मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही हलफनामें में अपनी संपत्ति की जानकारी दी। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है।
पीएम मोदी ने कल मंगलवार 14 मई को उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा प्रस्तुत किया। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी के पास कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है।
पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से कल मंगलवार 14 मई को नामांकन दाखिल किया है। इसके साथ ही हलफनामें में अपनी संपत्ति की जानकारी दी। हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति 3.02 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास में कुल नकदी 52,920 रुपये है और बैंक जमा में 2.85 करोड़ रुपये भी हैं। उनके पास कोई कार और घर नहीं है। पीएम मोदी ने यह भी घोषणा की है कि उनके खिलाफ न तो कोई आपराधिक मामला है और न ही कोई सरकारी बकाया है।
हलफनामा (यहां) देखें
एसबीआई (SBI) में एफडी जमा
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की कुल संपत्ति में से 2.85 करोड़ रुपये भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में एफडी के रूप में जमा हैं।
बैंक शाखा में जमा राशि
लाइव मिंट की रिपोर्ट बताती है कि चुनावी हलफनामे के अनुसार पीएम मोदी ने गांधीनगर बैंक शाखा में ₹ 73,304 और एसबीआई की वाराणसी शाखा में ₹ 7,000 की हिस्सेदारी है।
सोने की अंगूठी
पीएम मोदी के पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिनकी कीमत 2,67,750 रुपये बताई गई है।
बता दें कि वाराणसी में लोकसभा चुनाव 1 जून को सातवें चरण में होंगे। जानकारी के अनुसार उनके पास नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में ₹ 9.12 लाख की बचत है। उनकी आय 2018-19 में 11.14 लाख रुपये से बढ़कर 2022-23 में 23.56 लाख रुपये हो गई।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’