खबर लहरिया Blog PM Kisan Yojana : 22 मई तक किसान करा सकतें हैं ई-केवाईसी, जानें 11वीं क़िस्त व ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में

PM Kisan Yojana : 22 मई तक किसान करा सकतें हैं ई-केवाईसी, जानें 11वीं क़िस्त व ई-केवाईसी प्रक्रिया के बारे में

पीएम किसान योजना का लाभ उठाने के लिए किसान 22 मई 2022 तक ई-केवाईसी करवायें।

photo by khabar lahariyaप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने हेतु ज़ारी नये आदेश के अनुसार किसानों को 22 मई 2022 तक ई-केवाईसी करानी होगी। इससे पहले ई-केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2022 थी। आपको बता दें, 1 जनवरी 2022 को योजना की 10वीं किस्त जा चुकी है। वहीं 11वीं क़िस्त अप्रैल के पहले हफ़्ते में किसी भी समय आ सकती है। इसलिए योजना के लाभार्थी जल्द से जल्द अपना ई-केवाईसी ज़रूर से करा लें।

ये भी देखें – उत्तर प्रदेश युवा स्वरोज़गार योजना – लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

ई-केवाईसी के लिए लंबी लाइनों से परेशान किसान

photo by khabar lahariya

                                                                                                                                ई-केवाईसी कराने के लिए किसानों की भीड़

हमने बाँदा जिले के कुछ किसानों से ई-केवाईसी करने को लेकर बात की। पल्हरी व पिपहरी गांव के किसान सुंदर लाल और मेवालाल कहते हैं, इस समय कटाई का काम ज़ोरों से चल रहा है। ऐसे में किसानों को समय नहीं मिलता कि वह जनसेवा केंद्र में जाकर लाइन लगायें। सबके पास मोबाईल व इतनी जानकारी नहीं है कि वह खुद ई-केवाईसी कर सकें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को साल में 6 हज़ार रूपये मिलते हैं। हर चार महीने में किसानों के खाते में योजना के तहत 2 हज़ार रूपये डाले जाते हैं। किसानों का कहना है कि इन पैसों से बीज, खाद आदि चीज़ें आ जाती हैं लेकिन इसका लाभ के लिए पहले बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं।

ये भी देखें – उत्तर प्रदेश आपदा राहत सहायता योजना, जानिये लाभ और आवेदन की प्रक्रिया

ई-केवाईसी हेतु वसूले जा रहे अधिक पैसे – आरोप

photo by khabar lahariya

किसानों ने शिकायत की कि ई-केवाईसी के लिए उनसे 50 से 100 रूपये लिए जाते हैं। मज़बूरी में उन्हें पैसे देने पड़ते हैं। यह भी कहा कि एक तो उन्हें गल्ले का समर्थन मूल्य नहीं मिलता। जानवर फसल चर जाते हैं। अभी कटाई का समय है तो सारा वक्त लंबी लाइनों में ही जा रहा है।

पल्हरी गांव के सुंदर लाल के अनुसार ई-केवाईसी के लिए तहसील स्तर से अधिकारी गांव में कंप्यूटर लेकर आये थे। लोगों ने सोचा जब गाँव में ही ई-केवाईसी हो जायेगी तो नरैनी नहीं जाना पड़ेगा और आने-जाने का खर्चा भी बचेगा। लेकिन गांव में भी किसानों से ईकेवाईसी के लिए 100 रूपये लिए जा रहे हैं। लोग भी अपना समय बचाने के लिए 100 रूपये दे देते हैं।

जन सेवा केंद्र के कंप्यूटर ऑपरेटर ने किसानों द्वारा लगाए सारे आरोपों को नकारते हुए कहा कि उनके द्वारा अधिक पैसे नहीं लिए जा रहे। ई-केवाईसी के लिए सिर्फ 50 रूपये लगते हैं।

खबर लहरिया ने बाँदा जिले के उष कृषि निदेशक विजय कुमार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर बात की। उनके अनुसार, खाद-बीज व खेती-किसानी से संबंधित अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बांदा जनपद के 2,63,362 किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जा रहा है।

ये भी देखें – “सुकन्या समृद्धि योजना” की ग्रामीण स्तर पर नहीं है जानकारी, जानिये क्या है यह योजना

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी ऐसे करें

– सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट जाएं।
– पेज के दाईं ओर उपलब्ध ई-केवाईसी (eKYC) विकल्प पर क्लिक करें।
– आधार कार्ड (Aadhaar Card) नंबर, कैप्चा कोड दर्ज करें और सर्च (ढूंढ़े) पर क्लिक करें।
– अब आधार कार्ड से लिंक हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करें।
– फिर ‘Get OTP’ यानी ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करें और इसे दर्ज कर दें।

इस तरह से आपकी ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी। किसान अपना ई-केवाईसी जल्द से जल्द करायें क्यूंकि केंद्र सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 11 वीं क़िस्त अप्रैल के इस पहले हफ़्ते में कभी-भी आ सकती है।

 

इस खबर की रिपोर्टिंग गीता देवी द्वारा की गयी है। 

 

ये भी देखें – यूपी : जल जीवन मिशन योजना के बाद भी पानी की समस्या बरकरार

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें
If you want to support our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our premium product KL Hatke