ग्रामीण स्तर पर कोरोना संक्रमण, समस्याएं व उसकी सेवाओं की जानकारी के लिए सलाहकारों तथा अन्य हेल्पलाइन नंबर।
_________________________________________________
ग्रामीण वाणी खासतौर से ग्रामीणों की कोरोना से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने का काम करती हैं।
– सबसे पहले कॉल करें। कॉल करने पर नंबर खुद ही कट जाएगा। इसमें आपके कोई भी पैसे नहीं कटेंगे।
– कुछ देर में आपके पास +111…. से कॉल आएगा।
– कॉल उठाने के बाद बताई जा रही जानकारी को सुनिए।
– अगला कार्यक्रम सुनने के लिए फोन का “नंबर 1” दबाइये।
– अब अपनी बात या सवाल को रिकॉर्ड करने के लिए फ़ोन का “नंबर 3” दबाइये। उसमें अपना नाम, जगह का नाम, पता और सारी बात कहने के बाद फिर से “नंबर 3” दबाएं।
– चल रहे कार्यक्रम को अपने दोस्तों में शेयर करने के लिए “नंबर 5” दबाएं।
– आपकी बात खत्म होने के बाद कोविड वाणी पर कार्यक्रम चलता रहेगा। जिसे आप सुन सकते हैं।
___________________________________________________
भोजन, ऑक्सीजन सिलिंडर, अस्पताल में बेड,घर में आइसोलेशन के दौरान मैडिटेशन कैसे करें, स्वास्थ्य कर्मचारी, कोरोना से जुड़े सवाल व इलाज को लेकर डॉक्टर के नंबर्स।
____________________________________________________
कोरोना और लॉकडाउन में महिला स्वास्थ और माहवारी से जुडी समस्यों के लिए नीचे दिए गए नंबर पर फोन लगाएं।
________________________________________________________
_________________________________________________________
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।