नागरिकता संशोधन बिल: जिला टीकमगढ़ आज दिनांक 17-12-2019 को भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी और कार्य कारताओं ने मध्य प्रदेश में नागरिक संशोधन कानून लागू कराने के संबंध में माननीय कलेक्टर सर को आदेवन दिया है उनका कहना है कि माननीय नरेश मोदी जी ने अमित शाह जी ने केंद्र की सरकार सी ऐबी नागरिक संशोधन बिल पास किया है तो कमल नाथ जी ने कहा है मध्य प्रदेश में लागू नही करेंगें
नागरिकता संशोधन बिल को मध्य प्रदेश में रोके जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में भाजपा के द्वारा जिला टीकमगढ़ के द्वारा कलेक्टर सर को आदेवन दिया गया है मूल मागँ यही है कि इसको लागू किया जाये जो हमारे गरीब भाई शरण्य मे रह रहे हैं राशन कार्ड और आधार कार्ड न होने कारण से पढ़ाई से वंचित है और सरकारीयोजनाओं से वंचित है जरबरों में रह रहे हैं वे लोग अच्छे से रहे सके और सरकारी योजनाओं का लाभ मिले
यही भाजपा की मूल मांग है अभी यही आश्विन मिला है कि ये बात आगे करेंगे अगर यह माग पूरी नहीं हुई तो आगे आंदोलन करेंगें अभिषेक खरे का कहना है की सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आह्वाहन किया था हम लोगों ने हर जिला के अंदर ज्ञापन दिया है हमारी भारतीय जनता पार्टी की ये मांग है केंद्र की सरकार ने मोदी जी ने नागरिक शंशोधन बिल जो पास किया है उसको कमल नाथ जी ने कहा है की हम मध्य प्रदेश में लागू नहीं करेंगे तो हमारी मूल मांग यही है आज की उसको लागू किया जाए जो बेचारे हमारे गरीब भाई रह रहे है जिनको राशन कार्ड आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में पढ़ाई से वंचित होते है पानी से वंचित होते है जानवरो का जीवन जो जी रहे है उनको एक अच्छे इंसान का जीवन मिले इसके लिए जो केंद्र सरकार ने प्रयास किया यही उसको रोकने का काम कमल नाथ जी ने किया है तो कही ना कही ये गलत तो इसे रोके और हमारे ज्ञापन को स्वीकार करे
नागरिकता संशोधन बिल को मध्य प्रदेश में रोके जाने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
पिछला लेख