जिला ललितपुर के प्रजापति समाज ने 1 सितंबर को ज्ञापन दिया है। उनका आरोप है कि उनके समाज के लिए सरकार ने जो पट्टे दिए थे वहां पर कुछ दबंगो ने कब्ज़ा कर लिया है। इसके साथ ही अभी तक उनके पट्टे पर से कब्ज़ा नहीं हटाया गया है।
जिसे लेकर प्रजापति समाज ने ब्लॉक स्तर से मुख्यमंत्री तक ज्ञापन दे चुके हैं पर उन लोगों की अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। वह कहते हैं कि वह पहले मिट्टी अपने खेतों से ले लेते थे और उन्हें आसान हो जाता था बर्तन बनाने के लिए। अब वह दूसरे गांव से लाते हैं तो उन लोगों का ₹5000 भाड़ा लग जाता है।
और अपने समाज को अनुसूचित जाती में शामिल करने की भी मांग की l
जब लोग आज एस.डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे तो उन्हें डीएम नहीं मिले। एसडीएम ने हमें ऑफ कैमरा बताया कि जल्दी से जल्दी उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को पहुंचाया जाएगा और इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
ये भी देखें :