खबर लहरिया Blog लोक चेतना समिति संस्था के लोगों ने गरीबों को बांटा सामग्री

लोक चेतना समिति संस्था के लोगों ने गरीबों को बांटा सामग्री

लोक चेतना समिति संस्था के लोगों ने गरीबों को बांटा सामग्री :जैसा की इस समय पुरे देश में लॉक डाउन चल रहा है| इसमें सबसे ज्यादा प्रभवित होने वाले जो गरीब तपके के मजदूर और अहसाय लोग है इन्हें सबसे ज्यादा समस्या खड़ी हो गई है ये लोग अपने अपने काम धंधा से लेकर खाने पीने के लिए सबसे ज्यादा चिंतित हैं| इस लॉकडाउन से गरीब लोगो को बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है सरकार ने तो घोषणा कर ही दिया है की हर गरीबो को खाना दिया जायेगा एवं राशन वितरण भी किया जायेगा लेकिन कही कही देखा जा रहा है की राशन वितरण तो दूर कई लोगो को तो भर पेट खाना भी नसीब नही हो रहा है यहाँ तक की उनके बच्चे भी भूखे रह रहे है अगर एक टाईम खाना खा ले रहे है तो दुसरे टाईम उन्हें भूखा सोना पड़ रहा है इस स्थिति में लोग कैसे करे अपना गुजरा

 


तो इस समस्या  को देखते हुए वाराणसी जिले की लोक चेतना समिति नाम की संस्था ने लोगों को 18 अप्रैल 2020 से अपने  कार्यालय  पर 22 दिव्यांगों बच्चों माता पिता को बुलाकर खाद्य सामग्री बांटा

यहाँ कि निदेशिका रंजू सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते गरीब परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया ऐसे परिवारों को खाध्यन का वितरण किया गया है। अब तक वाराणासी में लगभग 5300 परिवारों को राहत सामग्री बांटी जा चुकी हैं एक परिवार के खाने के लिए  चावल आटा, दाल, सब्जी, तेल, नमक मास्क, साबुन पैकिंग कर के हर रोज वितरण किया जा रहा है| ये अभियान कोरोना से मुक्ति दिलाने तक जारी रहेगा गांव का नाम पचराव जाल्हुपुर कुकुढा सरसौल चौबेपुर कादीपुर लटौनी इन सभी जगह पर लोगो को ये समाग्री बांटी  जा रही है

इसमें शामिल चौकी प्रभारी चिरईगांव आनंद चौरसिया कांस्टेबल राकेश सिंह राजेश पटेल पूनम सिंह शामिल रहे है

 

लोगों को राहत सामग्री देने के साथ साफ सफाई बाहर नहीं निकले और एक दुसरे से दुरी बनाकर रहने की भी अपील कि जा रही है और कोरोना के शुरूआती लछण और उसके बचाव के उपाय की जानकारी दी गई है|