जिला चित्रकूट ब्लॉक पहाड़ी का गाँव दरसेंडा से आये लोग ज्ञापन देने डीएम को 20 नवम्बर 2019 को लोगो का कहना है की हम लोगो को बहुत सारी समस्या है हमारे पास घर नहीं है
गाँव में जो की पहला घर नही है रहने के लिए , गलियों में नाली नहीं है किसी के घर में लाइट नहीं है कच्चे मकान है मिटटी का मोटे मोटे दीवाल है
हम लोगो को बहुत दिक्क़ते आती है रहने के लिए उस घर में रह नहीं पाते है छोटे छोटे बच्चे है हम लोग बच्चे देखे की अपना घर देखे हम लोग गरीब आदमी है कहा से मकान बनवायंगे जब प्रधान से बोलते है तो प्रधान आवास बनवाने के लिए सभी लोगो से पैसा मांगता है
अपना खर्चे के लिए हम लोग बोलते है की मजूरी कर के अपना पेट पालते है और बच्चो को पालते है आपको कहा से दे दे अगर इतना ही होता तो हम लोग खुद नहीं बनवा लेते अपने लिए |
छतरपुर: आदिवासी परिवार से खाली कराया जा रहा है जमींन, एसडीएम को दिया ज्ञापन आपके पास क्यों आते फिर कुछ नहीं बोलता है और आवास आज तक नहीं बनवाया और नहीं मिला कई बार शियात भी हम लोगो ने किया लेकिन कुछ नहीं हुआ तो इस वॉज से आज हम सभी लोग मिल कर डीएम के पास आये है
सरकारी सुविधा में कोई नहीं मिला 20000 उनसे पैसा मांगता है हम गरीब परवार से हम सभी लोग मजदूरी करते है हम लोगो का जो घर बना है वो कच्चा मकान है डर बना रहता है हमारे पास छोटे छोटे बच्चे है बहुत ध्यान देना पड़ता है सरकार कहती है की मिल जायगा आवास सब को लेकिन कहा मिलता है इसकी जांच होनी चाहिए और हमे आवास मिलना चाहिए बरसात में तो और दिक्क़ते आती है
घर गिरने का डर बना रहता है दरखास देने और सारी समस्या को हम लोगो ने डीएम को बताया तो इस संबध में डीएम शेषमणि पांडये का कहना है की यह ज्ञापन मुझे मिल गया है इसका जांच जल्द से जल्द कराया जायगा जो भी इसमें पाएगा तो उस हिसाब से कार्यवाही किया जायगा और बोले की आवास नहीं मिला है तो आवास भी दिलाया जायगा