18 दिसम्बर 2018, ज़िला महोबा, hindi news
महोबा ज़िले के कुलपहाड़ में 17 दिसम्बर को बिजली सुधार कैंप का आयोजन करवाया गया था। लोगों का कहना है कि इस कैंप के ज़रिये किसी भी प्रकार का सुधार नहीं लाया जा रहा है जबकि इसे सिर्फ दिखावे के लिए ही लगाया गया है। लोगों का ये भी कहना है कि जो उनका बिल पहले 500 रूपए का आता था अब वो 1000-1500 तक आ रहा है। वहीँ बिजली विभाग के अधिकारीयों का कहना है कि इस कैंप के ज़रिये वो लोगों की मदद करना चाहते थे। काफी समय से लोगों के बिल बड़े हुए आ रहे थे। लेकिन लोगों के अनुसार उन्हें ऐसी कोई मदद नहीं मिल रही है।