निवाड़ी जिले में जेवरा की गुजिया काफी मशहूर है। यह गुजिया देश-विदेशों में भी सप्लाई की जाती है। हाइवे रोड पर श्री गणेश गुजिया की दुकान है। जिसे भी गुजिया खानी होती है वह यहां आते हैं।
दुकान के मालिक गणेश तिवारी ने बताया कि साल 2000 में उन्होंने यह दुकान खोली थी। पहले उन्होंने समोसा और बर्फी की ही दुकान खोली थी और फिर वह गुजिया भी बनाने लगे। उन्हें पता ही नहीं चला कि उनकी गुजिया कब प्रसिद्ध हो गयी। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। वह गुजिया खूब ड्राई-फ्रूट डालकर बनाते हैं व 12 महीने उनकी दुकान चलती है।
ये भी देखें – रामपुर का मशहूर ‘गजरा’
झांसी जिले के गांव सरसई की रहने वाली राधा का कहना है कि जब भी वह इस तरफ आती हैं तो गुजिया खाकर ही जाती हैं। आगे कहा, इतनी अच्छी गुजिया होती है कि वह खाती भी हैं और उसे घर भी लेकर जाती हैं। वह अपने आस पड़ोस में भी इस गुजिया के बारे में बताती हैं।
ये भी देखें – बिहार, मनेर के मशहूर मोतीचूर लड्डू
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’