जिला चित्रकूट ब्लॉक मनिकापुर गाँव अगरहुँडा गिरधारा पुरवा, में रहने वाले प्रेमा और प्रमोद का कहना कि पिछले साल उनके घर में आग लगने से सब बर्बाद हो गया था। वह ईंट भट्टे में काम करते है। उसने सोचा की जो उसके पास पैसे हैं वह उन पैसों से पक्का घर बनवा ले।
वह आगे बताते हैं कि उसके पड़ोसी जिसका नाम देशराज है, उसने वन विभाग के अधिकारी को उसके नाम से ज्ञापन दिया और अधिकारी से कहा कि वह जंगल की ज़मीन पर घर बना रहा है। जबकि व्यक्ति का कहना है कि वह उसकी ही ज़मीन पर घर बनवा रहा है।
इस मामले में राजकरण का पिता देशराज का कहना है कि जब उनका घर बना था तो उन्हें वहां से निकाल दिया गया था। उनसे कहा गया था कि उन्होंने वन विभाग की ज़मीन पर घर बनाया है। वह बस सरकार से ज़मीन को लेकर फैसला मांग रहे हैं।
इस मामले में खबर लहरिया ने वन विभाग के दरोगा से फूलचंद से बात की। वह बताते हैं कि यहां पर लगभग 500 बस्ती है। सभी ने वन विभाग के जंगल में घर बनाये हैं। उनका कहना है कि उन्होंने प्रमोद को कहा है कि जहां उसकी ज़मीन है वह वहां अपना घर बनवाये। बाकी घर बनवाने के लिए अभी रोक लगा दिया गया है l
ये भी देखें:
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)