जिला चित्रकूट ब्लाक रामनगर, गांव गुनवा विसधौ पुरवा में कुछ लोगों को शौचालय बनाने के लिए सिर्फ एक क़िस्त का पैसा मिला है। लोगों का कहना है कि उनके गाँव में शौचालय तो काफी आए मगर उसे बनवाने के लिए सिर्फ एक बार ही पैसे आए जो प्रधान जी द्वारा दिए गए। सामान भी आधा अधूरा दिया गया और सिर्फ गढ्ढा खोद के छोड़ दिया गया। लोगों को शौचालय के लिए जंगल जाना पड़ता है और हर तरह की घटनाएं झेलनी पड़ती हैं। जहाँ पर आदमी जाते हैं, वहीँ महिलाओं को जाना पड़ता है और कई बार लड़कियों के साथ वहां अभद्रता और छेड़खानी की जाती है।
सरकार ने मुहीम चलायी थी कि देश भर के हर गाँव में शौचालय बनवाया जायेगा और लड़कियां सुरक्षित रहेंगी, मगर ऐसा अभी तक नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने शौचालय न मिलने की शिकायत भी प्रधान के पास दर्ज कराई लेकिन उसपर कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों का कहना है कि अगर शौचालय अच्छे से बन जाए तो उन्हें 2 किलोमीटर दूर नहीं जाना पड़ेगा और वे इसे इस्तेमाल कर अपने घर में ही सुरक्षित रह सकते हैं। इस पूरे मामले पर प्रधान का कहना है की उन्होंने अपने खाते से लोगों को पूरे पैसे दिए हैं शौचालय बनवाने के लिए ताकि उन्हें ये सुविधा मिल जाए लेकिन लोगों ने उस पैसे को किन्ही और चीज़ों में लगा दिया और इसके लिए वो ज़िम्मेदार नहीं हैं।