खबर लहरिया Hindi Patna: महिला के दो बच्चों की मौत, घर में जले हुए मिले शव

Patna: महिला के दो बच्चों की मौत, घर में जले हुए मिले शव

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा “पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं।

बिहार में पटना के जानीपुर इलाके में घर में दो बच्चों के जले हुए शव बिस्तर पर मिले। परिवार ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें आग लगा दी क्योंकि घर का दरवाजा बाहर से बंद था। बताया जा रहा है कि बच्चों की माँ पटना एम्स में सुरक्षा गॉर्ड थी। इस घटना की जानकारी पटना सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने कल गुरुवार 31 जुलाई को दी। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले की आगे की जांच जारी है।

यह घटना गुरुवार 31 जुलाई की बताई जा रही है। पटना सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बच्चों के पिता लल्लन कुमार गुप्ता चुनाव आयोग में लिपिक कर्मचारी हैं और उनकी मां शोभा देवी एम्स पटना में सुरक्षा गार्ड हैं। घर में बच्चों की मौत आग लगने से हुई जिस कमरे में बच्चे मिले, वह बाहर से बंद था। खिड़कियां भी बंद थीं। मृतकों की पहचान अंजलि कुमारी जिसकी उम्र 15 साल और अंशुल कुमार 10 साल के रूप में हुई है।

पिता ने लगाया हत्या का आरोप

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार लल्लन कुमार गुप्ता ने बताया, “मेरी पत्नी को दोपहर करीब ढाई बजे घटना की जानकारी मिली और वह तुरंत घर पहुँचीं। घर पहुँचने पर उन्होंने बच्चों के जले हुए शव बिस्तर पर पड़े देखे।” बच्चों के पिता लल्ल कुमार ने आरोप लगाया कि पहले उनके बच्चों की हत्या की गई और फिर जानबूझकर घर में आग लगा दी गई।

जाँच जारी

इस घटना का कारण अभी नहीं पता चल पाया है। पुलिस जाँच में जुटी हुई है।

आरजेडी नेता ने दी प्रतिक्रिया

इस घटना के सामने आने पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए लिखा “पटना में सत्ता संरक्षित अपराधियों ने घर में घुसकर नर्स के दो नाबालिग बच्चों को जिंदा जलाया। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि अब घर, कार्यालय, अस्पताल कहीं कोई सुरक्षित नहीं। CM अचेत, बदमाश सचेत!

इस तरह की घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है। ऐसी घटनाओं से कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठता है कैसे कोई इस तरह के अपराध करने में कामयाब हो जाता है? अभी तक इस घटना में किसी के गिरफ्तार होने की खबर नहीं है आई है।

 

यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’