पटना जिले के ग्राम गोसाई मठ मुसहरी में लगभग 700 लोग रहते हैं। यहां की समस्याएं पिछले 15-20 सालों से हैं। गांव में कुल पांच लोगों को आवास मिला है। गांव की रेखा देवी ने बताया कि मेरा घर मिट्टी से बना है, बारिश होने पर घर का सारा सामान नष्ट हो जाता है। कपड़े, चूल्हा, लकड़ी इत्यादि सब कुछ बर्बाद हो जाता है। कभी-कभी बच्चों को स्कूल जाने के लिए समय पर खाना नहीं बन पाता, जिससे वे भूखे पेट पढ़ाई करते हैं।
ये भी देखें – मिट्टी के बर्तन के फायदे, नुकसान व उपयोग का तरीका जानें
अन्य महिला पूजा देवी बताती हैं, मैं रात भर सो नहीं पाती, क्योंकि पानी के इस्तेमाल की वजह से मेरा घर बहुत गीला होता है। पूरा बिस्तर भीग जाता है, और पानी की भी बहुत कमी है। आगे कहा, मुखिया जी हमें समस्या का समाधान देने में मदद कर सकते हैं, पर हमें किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं मिल रहा है। किसी के पास ठोस छत भी नहीं है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’