बिहार में खेती करने के लिए दो ही साधन है – एक नदी दूसरा नहर। जब-जब नहरों में पानी छोड़ा जाता है उसी के सहारे यहां पर किसानी होती है नहीं तो किसान भगवान भरोसे बरसात का इंतज़ार करता है। इस साल बिहार में बरसात कम हुई है जिसके चलते खेती करने का जो समय है वह काफी लेट होता जा रहा है। हमने पटना जिले के नौबतपुर ब्लॉक के अंतर्गत गांव अकबरपुर के किसानों से बात की। बिना पानी के कैसे कर रहे है किसान खेती ? सरकारी अधिकारियों का इस बात पर क्या कहना है? जानिये किसानी की ज़मीनी हकीकत इस वीडियो में।
ये भी देखें –
Chilla Khadar: बरसात में डीडीए ने तोड़े दिल्ली के चिल्ला खादर में रह रहे किसानों-मज़दूरों की झुग्गियां
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’