पटना : दीधा के नासरीगंज में रहने वाली महिला किसान कुंता देवी रंग-बिरंगे गेंदे के फूलों की खेती करती हैं। वह तकरीबन 25 सालों से फूलों की खेती कर रही हैं। वह कोलकाता से बीज और गाछी ( गेंदा के फूल के पौधे) लाती हैं। खेती में वह D.A.T , यूरिया , सल्फेट , हड्ड़ी चूरन आदि तरह की खाद का इस्तेमाल करती हैं। वह साल में दो बार फूलों की खेती करती हैं जिससे पूरे साल में उनकी लगभग 2 से 3 लाख की कमाई हो जाती है।
ये भी देखें – गाज़ीपुर : तरबूज़ की खेती के बारे में जानें
कुंता देवी कहती हैं कि उनके पास अपना कोई खेत नहीं है। वह दूसरे का खेत लेकर उस पर खेती करती हैं जिसके लिए उन्हें खेत के मालिक को बहुत पैसा देना पड़ता है। वह सरकार से चाहती हैं कि जो बीज और गाछी वह कोलकाता से लाती हैं, वह उन्हें पटना में ही मिले।
ये भी देखें – बुंदेलखंड में हो रही चंदन की खेती
यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’