पटना जिले के छपरा में आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच बहस के बाद आज सुबह फयरिंग हो गई जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गई।
पटना जिले के छपरा में आरजेडी और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच बहस के बाद आज सुबह फयरिंग की खबर सामने आई है। फायरिंग में कई लोग घायल हो गए हैं और एक की मौत हो गई। RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए। इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि दो लोग गिरफ्तार हुए हैं।
बिहार के छपरा जिले में गोलीबारी होने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हो गए। घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल में इलाज के बाद पीएमसीएच में भेजा गया। यह घटना भिखारी ठाकुर चौक पर आज मंगलवार सुबह 21 मई को हुई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को होने वाले पांचवें चरण के मतदान केंद्र पर आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य ने मतदाताओं से सही तरीके से बात नहीं की थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के बीच सोमवार को बहस हुई थी जिसका असर आज सुबह फायरिंग के रूप में दिखा। गोलीबारी और बहस के पीछे चुनावी रजिंश वजह बताई जा रही है।
चुनाव में हिंसा की जगह नहीं
इस घटना के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है… दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है… प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग हैं उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा… कुछ लोग ऐसे हैं जो हार की बौखलाहट से इस तरह के काम करते हैं… प्रशासन के लोगों को इस मामले के देखना चाहिए।” एएनआई ने सोशल मीडिया X पर वीडियो शेयर किया।
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए। प्रशासन के लोगों से हमारी बात हुई है… दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है… प्रशासन के लोगों ने मुझे आश्वस्त किया है कि शाम तक जो बाकी के दो लोग… pic.twitter.com/7T7Z9j5rHN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
मामले में RJD नेता का बयान
इस घटना के बारे में RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करें और चिन्हित करें कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं… पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उनके परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए… जनता की अदालत में INDIA गठबंधन, राष्ट्रीय जनता दल और हमारे महागठबंधन के उम्मीदवार जीत रहे हैं… जनता वोट की चोट से सबक सिखाने का काम कर रही है… ”
#WATCH पटना: छपरा फायरिंग मामले पर RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “…लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। ये शासन-प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वो स्थिति को नियंत्रण में करें और चिन्हित करें कि कौन से लोग लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं… पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? जिन… pic.twitter.com/oVXXx5cgB5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 21, 2024
हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इलाके में हाई अलर्ट जारी किया गया है और दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद की गई है।
पीटीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें व्यक्ति ने बताया कि “पढ़ने के लिए जा रहा था इसको क्या पता था। यह तो जा रहा था किसी ने गोली मार दिया। कल ही हंगामा हुआ था पोलिंग बूथ पर। वही रास्ता है आने जाने का यह जा रहा था इसको गोली लग गया।”
VIDEO | One person killed in firing in Bihar’s Chapra in post-poll violence.
Reportedly, a clash broke out between BJP and RJD workers yesterday. Several people were injured in the incident. Heavy police deployment has been made in the region to control the situation.
(Full… pic.twitter.com/NnHcoqEq2e
— Press Trust of India (@PTI_News) May 21, 2024
इलाके में भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’