Lok Sabha Election 2024: जिला पटना के मसौढ़ी ब्लॉक के गांव जाहिदपुर में जर्जर स्कूल बनवाने को लेकर एक विवाद का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है ये सरकारी ज़मीन थी जिस पर गांव का एक व्यक्ति स्कूल की मरम्मत नहीं होने दे रहा है।
ये भी देखें – छतरपुर: कई वर्षों से स्कूल की नहीं हुई मरम्मत, हादसा होने का बना डर
दो दिन तक चले इस विवाद के बाद 4 अप्रैल को 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे पक्ष को समझाकर स्कूल की मरम्मत का काम दोबारा शुरू किया गया। स्कूल जर्जर होने की वजह से सरकार की तरफ से आदेश आया कि स्कूल की मरम्मत कराई जाए लेकिन रामविलास के भाई ने उस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह उनकी जमीन है और वो इस जमीन को सरकार को नहीं देना चाह रहे हैं, और उन्होंने काम रुकवा दिया था।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’