पटना जिले के दानापुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव शिवाला में मौजूद आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका सुमन सिन्हा हम सब के लिए एक मिसाल बन गयी हैं। सुमन ने इस गांव के 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र तक पढ़ने के लिए लाने का ज़िम्मा खुद लिया है। वो न ही सिर्फ बच्चों को मन लगाकर पढ़ाती हैं बल्कि उनके खान-पान से लेकर उनकी स्वछता का भी ध्यान रखती हैं।
ये भी देखें – छतरपुर: ‘झुग्गी-झोपड़ी अभियान’ से मिलेगी झुग्गी में रहने वाले बच्चों को शिक्षा
उनके आंगनवाड़ी केंद्र में जो बच्चे आते हैं वो उनको किताबों के अलावा अन्य माध्यम जैसे खेल-कूद कठपुतली के माध्यम से भी नई-नई चीज़ें सिखाती हैं। उनकी सह सेविका भी बच्चों के लिए खाना बनाने के साथ साथ उन्हें घर से लाने और घर छोड़ने जाने का ध्यान रखती हैं।
गांव के लोगों ने भी बताया कि उनके बच्चे भी आंगनवाड़ी केंद्र जाकर काफी खुश रहते हैं और सेविका पूरे मन से बच्चों को पढ़ाती हैं।
‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’