खबर लहरिया छतरपुर अस्पताल में गंदगी से मरीज हो रहे और बीमार

अस्पताल में गंदगी से मरीज हो रहे और बीमार

Patients are getting sick due to dirt in the hospital

छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में इस समय गंदगी ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया जिला अस्पताल में हर कोने में इस तरह से गंदगी मची हुई है मरीज इलाज कराने आते हैं उनको यहाँ आकर और भी बिमारी का खतरा बना हुआ है, लेकिन जिला अस्पताल के अधिकारी मौन बैठे हुए हैं

अस्पताल में गंदगी से मरीज हो रहे और बीमार

देरी गाँव कुलदीप सिंह जिले की लाखों आबादी के इलाज के लिए विश्वसनीय केंद्र जिला अस्पताल में फैली गंदगी के कारण यहाँ आने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। जिले के मुख्य द्वार से लेकर अंदर वार्ड तक गंदगी ही गंदगी नजर आती है। कहीं कूड़े का ढेर है तो कहीं कोने कोने में मानों थूकदान नज़र आता है। 

दस दिन से नहीं हुई सफाई 

Patients are getting sick due to dirt in the hospital

बीना अहरवार जो भगनपुरा की निवासी हैं उन्होंने बताया कि कि इतनी गंदगी है कि हम लोग यहां पर बैठ भी नहीं पाते हम लोग यहां ठीक होने आए हैं लेकिन गंदगी ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया अभी तो यहां पर 10 दिन से सफाई ही नहीं हुई है बारिश में इस तरह से पानी यहां भरा था जैसे छत ही ना डाली हो

स्वच्छ मन से भोजन कर पाना हो रहा मुश्किल

सोमवती जो छतरपुर जिले की निवासी हैं उन्होंने बताया कि जगह-जगह गंदगी पसरी होने के कारण भोजन करने में भी परेशानी होती है। गंदगी के कारण स्वच्छ मन से भोजन कर पाना मुश्किल हो रहा है। यहाँ के अस्पताल प्रबंधन को सफाई मामले में ध्यान देना चाहिए। नहीं तो अस्पताल में भारती सैकड़ों मरीजों के लिए यह बिमारी की वजह बन सकती है

गंदगी फैलाई तो लगेगा Rs 200 जुर्माना

Patients are getting sick due to dirt in the hospital

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन लखन तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा है कि लोगों को मना करते हैं कि यहां पर ना थूका करें ना कचरा फेंका करें लेकिन, लोग मानते ही नहीं हैं जल्द से जल्द सफाईकर्मी बुलवाकर सफाई करवाएंगे और जो भी यहां पर थूकेगा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी और ₹200 जुर्माना भी लगाया जाएगा