छतरपुर जिले के जिला अस्पताल में इस समय गंदगी ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिया। जिला अस्पताल में हर कोने में इस तरह से गंदगी मची हुई है। मरीज इलाज कराने आते हैं उनको यहाँ आकर और भी बिमारी का खतरा बना हुआ है, लेकिन जिला अस्पताल के अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।
अस्पताल में गंदगी से मरीज हो रहे और बीमार
देरी गाँव कुलदीप सिंह जिले की लाखों आबादी के इलाज के लिए विश्वसनीय केंद्र जिला अस्पताल में फैली गंदगी के कारण यहाँ आने वाले मरीज और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं। जिले के मुख्य द्वार से लेकर अंदर वार्ड तक गंदगी ही गंदगी नजर आती है। कहीं कूड़े का ढेर है तो कहीं कोने कोने में मानों थूकदान नज़र आता है।
दस दिन से नहीं हुई सफाई
बीना अहरवार जो भगनपुरा की निवासी हैं उन्होंने बताया कि कि इतनी गंदगी है कि हम लोग यहां पर बैठ भी नहीं पाते। हम लोग यहां ठीक होने आए हैं लेकिन गंदगी ने तो रिकॉर्ड तोड़ दिया। अभी तो यहां पर 10 दिन से सफाई ही नहीं हुई है। बारिश में इस तरह से पानी यहां भरा था। जैसे छत ही ना डाली हो।
स्वच्छ मन से भोजन कर पाना हो रहा मुश्किल
सोमवती जो छतरपुर जिले की निवासी हैं उन्होंने बताया कि जगह-जगह गंदगी पसरी होने के कारण भोजन करने में भी परेशानी होती है। गंदगी के कारण स्वच्छ मन से भोजन कर पाना मुश्किल हो रहा है। यहाँ के अस्पताल प्रबंधन को सफाई मामले में ध्यान देना चाहिए। नहीं तो अस्पताल में भारती सैकड़ों मरीजों के लिए यह बिमारी की वजह बन सकती है।
गंदगी फैलाई तो लगेगा Rs 200 जुर्माना
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन लखन तिवारी से बात की तो उन्होंने कहा है कि लोगों को मना करते हैं कि यहां पर ना थूका करें। ना कचरा फेंका करें लेकिन, लोग मानते ही नहीं हैं। जल्द से जल्द सफाईकर्मी बुलवाकर सफाई करवाएंगे। और जो भी यहां पर थूकेगा उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी। और ₹200 जुर्माना भी लगाया जाएगा।