पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ तहसील में उप पंजीयक कार्यालय है। लेकिन यहां पर ताला लटकने की वजह से कोई भी किसान रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं। जिससे उन्हें काफी समस्या हो रही है।
यहां कई सालों से ताला लगा हुआ है। इसी को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के युवाओं ने किसानों की मदद के लिए एक ज्ञापन सौंपा है। जिस ज्ञापन में यह दर्शाया गया कि यह कार्यालय जल्द से जल्द खोला जाए क्योंकि कई किसान अपनी रजिस्ट्री करवाने के लिए पन्ना जाते हैं। अजयगढ़ से पन्ना 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
किसानों को कई दिनों तक रजिस्ट्री के लिए भटकना पड़ता है। उन्हें मूल रकम लेकर अजयगढ़ से पन्ना जाना पड़ता है। यह किसी से छुपा नहीं है कि जिस तरह पन्ना की घाटियां प्रसिद्ध है। वहां का जंगली क्षेत्र किसानों के लिए खतरा बना रहता है। कहीं किसानों के साथ लूटपाट ना हो जाए और उनकी मूल रकम उनके हाथों से न छिन जाए। इस बात का किसानों को हमेशा डर बना रहता है।
किसानों का कहना है कि अगर यह कार्यालय शुरू हो जाएगा तो कम से कम उन लोगों को पन्ना नहीं जाना पड़ेगा। वह अजयगढ़ से ही रजिस्ट्री करवा सकते हैं। यहां पर कार्यालय होने के बावजूद भी इस कार्यालय में ताला लगा रहता है। यह बताया गया है कि 5 से 6 वर्ष पूर्व से यह ताला हमेशा लगा रहता है। इसके उपरांत 5 से 6 वर्ष पूर्व यह कार्यालय कभी-कभी खुल जाता था।
लेकिन अब कई सालों से लगातार यह कार्यालय पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। जहां पर कांग्रेस युवाओं का कहना है कि अगर सुनवाई नहीं की गई तो वह लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे। जिसकी जवाबदेही शासन-प्रशासन की होगी।
जुबैदा खातून, अजयगढ़ तहसील कार्यलय बाबू, बीरा मंडल, इनका कहना है कि यह ज्ञापन कलेक्टर के पास भेज देंगे।वहां से कार्यवाही हो जाएगी l
कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।