खबर लहरिया जिला पन्ना : ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पूरा राशन, लोगों का आरोप

पन्ना : ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पूरा राशन, लोगों का आरोप

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ ग्राम पंचायत कुंवरपुर में रहने वाले लोगों का आरोप है कि कोटेदार द्वारा उन्हें कम राशन दिया जाता है। जब हमने ग्रामीणों से बात की तो उनका कहना था कि उन्हें दो महीने में एक ही बार राशन मिलता है। कभी-भी वह भी नहीं मिलता। लोगों ने बताया कि प्रशासन द्वारा 1 रूपये किलो गेहूं, 2 रूपये किलो चावल और 38 रूपये लीटर मिट्टी का तेल दिया जाता है।

जब खबर लहरिया ने कोटेदार से पूछा कि वह कितने लोगों को राशन देते हैं। कोटेदार का कहना था कि गाँव में 310 लोगों के पास राशन कार्ड है। जो लोग आते हैं उन्हें राशन मिलता है और जो नहीं आते उनका रह जाता है।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि वह लोग आए दिन चक्कर लगाते रहते हैं लेकिन कोटेदार सिर्फ दो-तीन दिन ही राशन की दुकान खोलता है। वह कहते हैं कि चिलकती धूप में वह लोग दिन-दिन भर कोटे वाले का इंतजार करते हैं लेकिन फिर भी कोटा वाला राशन की दुकान नहीं खोलता है।

इसे लेकर कोटेदार रामदेव का कहना है कि उनके पास राशन वितरण के लिए नहीं हैं। जो उनके पास था वह राशन उन्होंने वितरण कर दिया गया है। अब जब राशन आएगा तो वह वितरित कर देंगे।

इस पूरे मामले में हमारी बात जिला खाद्य पूर्ति विभाग से भी हुई। सरिता अग्रवाल का कहना है कि सभी जगह पूरा माल जा रहा है और जहां माल की कमी है तो वह लोग उन्हें सूचना दें फिर इसके बाद ही वह कुछ कर सकेंगी।

कोविड से जुड़ी जानकारी के लिए ( यहां ) क्लिक करें।