खबर लहरिया जिला पन्ना : 10 सालों से गाँव की सड़क ध्वस्त जगह- जगह कीचड़

पन्ना : 10 सालों से गाँव की सड़क ध्वस्त जगह- जगह कीचड़

पन्ना जिले के ब्लॉक अजयगढ़ के ग्राम पंचायत सिंहपुर के चमरोड़ा मोहल्ला की सड़क के बीचों-बीच लगभग 10 सालों से गड्डा बना हुआ है। साथ ही पानी के निकाय के लिए गांव में नाली भी नहीं बनाई गयी है। लेकिन ना तो सड़क की तरफ़ ध्यान दिया गया , ना ही नाली बनवाई गयी और ना ही सड़क की मरम्मत के लिए अभी तक कोई भी कदम उठाया गया है।

ये भी पढ़ें- ललितपुर: गाँव की सड़क बंद, मुश्किलों से रास्ता पार कर रहे लोग

लोगों की शिकायत है कि नाली ना होने की वजह से घर से निकला कचड़ा और मानव के अवशिष्ट सड़क पर जमा हो जाते हैं। सड़क के बीच मे गड्डा और नाली ना होने से फैली गंदगी, गांव के लोगों के लिए समस्या का कारण बन गयी है। इसके साथ ही रोज़ाना दुर्घटना होने का भी खतरा बढ़ गया है। सिंहपुर ग्राम पंचायत के सचिव कृष्ण कुमार पाठक का कहना है कि वह समस्या की जांच कर नाली और सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव डालेंगे।

वहीं गांव के लोगों का कहना है कि सचिव से शिकायत करने पर सिर्फ काम करने का आश्वासन दिया जाता है, पर कभी काम नहीं किया जाता। वहीं ब्लॉक अजयगढ़ के सीईओ सतीश सिंह नागवंशी का कहना है कि उन्हें समस्या की जानकारी ही नहीं थी और अब वह समस्या के समाधान के लिए कार्य करेंगे। लेकिन कब तक गांव में सड़क और नाली का निर्माण करवाया जाता है। यह कहना मुश्किल होगा क्योंकि जब पहले की गयी शिकायतों के बाद भी समस्या का हल नहीं हुआ। तो सीईओ के इस कथन पर भी शंका होना लाज़मी सा है।

ये भी पढ़ें- गढ्ढा मुक्त सड़क का सपना क्या गांवो में होगा कभी पूरा?