खबर लहरिया जिला पन्ना : गांव के विकास के लिए रहूँगा तत्पर, युवा सरपंच मंगल सिंह

पन्ना : गांव के विकास के लिए रहूँगा तत्पर, युवा सरपंच मंगल सिंह

पन्ना जिला के ब्लॉक अजयगढ़, तहसील बरियारपुर कुर्मीआना के रहने वाले मंगल सिंह, नये सरपंच के रूप में चुने गए हैं। वह गांव के पहले युवा सरपंच हैं, जिनकी उम्र 30 साल है। मंगल सिंह सरपंच बनने पर काफ़ी खुश हैं। उनका कहना है कि वह गांव की बिगड़ती हालत को देख कर सरपंच पद के लिए प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए थे। उन्हें वहां के लोगों का भी काफ़ी समर्थन मिला है। वह कुल 900 वोटों में से 600 वोट की प्राप्ति से विजेता घोषित किये गए हैं। यह उनके और उनके गांव के लिए बहुत गर्व की बात है।

ये भी देखें – चित्रकूट : बनते रिकॉर्ड और सूखते पौधे

मंगल सिंह का कहना है कि वह गांव में सबसे पहले सड़क निर्माण का काम करेंगे क्योंकि सबसे ज़्यादा लोगों को दिक्कत ख़राब सड़क की वजह से ही  होती है। फिर वह शिक्षा, सवस्थ और रोज़गार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर काम करेंगे। उनका कहना है कि केवल सरपंच बनना ही मेहनत का काम नहीं था, अब तो असली मेहनत शुरू हुई है और वह दिल से अपने गांव के लोगों के लिए बदलाव लाना चाहते हैं।

ये भी देखें – Lumpy Skin Disease : लंपी वायरस के इलाज हेतु स्वदेशी वैक्सीन “Lumpi-ProVacInd” तैयार, वायरस से 5 हज़ार पशुओं की हो चुकी है मौत

उनका खुद का मकान झोपड़-पट्टी से बना हुआ है लेकिन उनकी प्रेरणा ने उन्हें आज सरपंच बनाया है। उनके साथियों का भी यही दावा है कि वह अपने गांव के लोगों को कभी निराश नहीं होने देंगे क्योंकि वह इस कार्य के लिए एकदम सही प्रार्थी है। वह इस गांव के लिए कुछ न कुछ बदलाव तो ज़रूर लाएंगे ।

ये भी देखें – 14 साल की उम्र में बनीं दूध विक्रेता – कोशिश से कामयाबी तक

 

‘यदि आप हमको सपोर्ट करना चाहते है तो हमारी ग्रामीण नारीवादी स्वतंत्र पत्रकारिता का समर्थन करें और हमारे प्रोडक्ट KL हटके का सब्सक्रिप्शन लें’

If you want to support  our rural fearless feminist Journalism, subscribe to our   premium product KL Hatke